बंगाल से मिला इस कंपनी को बड़ा ऑर्डर, शेयर खरीदने टूटे निवेशक, ₹29 पर आया भाव
Penny Stock: मेहाई टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर (Mehai Technologies Ltd ) इन दिनों फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को 5% का अपर सर्किट लगा था और यह कारोबार के दौरान 30.58 रुपये पर पहुंचा था।
Penny Stock: मेहाई टेक्नोलॉजीज लिमिटेड के शेयर (Mehai Technologies Ltd) इन दिनों फोकस में हैं। कंपनी के शेयरों में शुक्रवार को 5% का अपर सर्किट लगा था और यह कारोबार के दौरान 30.58 रुपये पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में कुछ मुनाफावसूली हुई और यह 29.33 रुपये पर बंद हुआ। कंपनी के शेयरों में यह तेजी एक बड़ा ऑर्डर के बाद देखने को मिली है। दरअसल, कंपनी को पश्चिम बंगाल से ऑर्डर मिला है।
क्या है ऑर्डर डिटेल
आपको बता दें कि पब्लिक हेल्थ इंजीनियरिंग निदेशालय, पश्चिम बंगाल सरकार, अलीपुर डिवीजन से बड़ा ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर 78,70,000 रुपये का है। बता दें कि मेहाई टेक्नोलॉजी लिमिटेड प्रकाश व्यवस्था के उत्पाद बनाती और बेचती है। कंपनी एलईडी बल्ब, ट्यूबलाइट और पावर बैंक पेश करती है। मेहाई टेक्नोलॉजी बिक्री के बाद की सेवाएं भी प्रदान करती है।
यह भी पढ़ें- टाटा के इस सीक्रेट शेयर ने किया कमाल, क्रिसमस से पहले तिगुना हुआ पैसा, ₹8575 पर पहुंचा भाव
कंपनी के शेयरों के हाल
मेहाई टेक्नोलॉजीज का मार्केट कैप 32 करोड़ रुपये है। स्टॉक ने अपने 52-सप्ताह के निचले स्तर 12.3 रुपये प्रति शेयर से 100 प्रतिशत से अधिक का मल्टीबैगर रिटर्न दिया। हाल के कारोबारी सत्रों में, स्टॉक ने बैक-टू-बैक अपर सर्किट लगाया है। स्टॉक का 52-सप्ताह का उच्चतम स्तर 30.67 रुपये और 52-सप्ताह का निचला स्तर 12.3 रुपये है। बीएसई पर कंपनी के शेयरों में 1.22 गुना से ज्यादा का उछाल देखा गया।
यह भी पढ़ें- ₹1175 पर जाएगा अडानी का यह शेयर, अभी खरीदने से होगा मुनाफा, एक्सपर्ट ने दी न्यूट्रल रेटिंग
सितंबर तिमाही के नतीजे
आपको बता दें कि सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में मेहाई टेक्नोलॉजी लिमिटेड का रेवेन्यू ₹3.90 करोड़ था। पिछली तिमाही से रेवेन्यू में साल दर साल 353.49% की तेजी आई। सितंबर 2023 को समाप्त तिमाही में मेहाई टेक्नोलॉजी लिमिटेड का मुनाफा ₹0.23 करोड़ था। पिछली तिमाही से साल दर साल आधार पर मुनाफा 475% बढ़ा। मार्च 2019 को समाप्त तिमाही में मेहाई टेक्नोलॉजी लिमिटेड का डिविडेंड ₹0.05 था।
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।