ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News BusinessMedPlus Health Services share climbed 18 percent today after q4 result

Q4 रिजल्ट देखते ही फार्मा कंपनी के शेयरों को खरीदने की मची लूट! 18% उछला दाम

MedPlus Health Services के तिमाही नतीजे घोषित हो चुके हैं। कंपनी ने जनवरी से मार्च 2023 के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है। जिस वजह से कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है।

 Q4 रिजल्ट देखते ही फार्मा कंपनी के शेयरों को खरीदने की मची लूट! 18% उछला दाम
Tarun Singhलाइव मिंट,नई दिल्लीFri, 26 May 2023 11:40 AM
ऐप पर पढ़ें

शेयर बाजार में आज MedPlus Health Services के शेयरों की डिमांड अधिक है। यही वजह है कि कंपनी के शेयरों की कीमतों में 18 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। निवेशकों को रुझान चौथी तिमाही (Q4 Result 2023) के नतीजों को देखने के बाद मिली है। बता दें, जनवरी से मार्च के दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में 2 दोगुने से अधिक का इजाफा देखने को मिल गया है। 

मार्च तिमाही में कंपनी का शानदार प्रदर्शन 

फार्मा कंपनी ने शेयर बाजार को दी जानकारी में कहा है कि पिछले वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 26.58 करोड़ रुपये का था। जबकि एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी कंपनी का नेट प्रॉफिट 11.73 करोड़ रुपये का हुआ था। वहीं, कन्सॉलिडेटड रेवन्यू में साल दर साल के हिसाब से 30 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। 

1658 प्रतिशत का रिटर्न देने वाला स्टॉक 2 टुकड़ों में बंट जाएगा, शेयर अपर सर्किट पर 

19 प्रतिशत के करीब उछला भाव 

बीएसई में MedPlus Health Services के शेयर शुक्रवार सुबह 689.85 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ था। देखते ही देखते यह शेयर 823.65 रुपये के इंट्रा-डे हाई के लेवल पर पहुंच गया। आज ही इस फार्मा कंपनी के शेयर पर 19 प्रतिशत के करीब तेजी देखने को मिल गई है। पिछले एक साल में MedPlus Health Services के शेयरों की कीमतों में 20 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बता दें, बीएसई में कंपनी का 52 वीक हाई 920 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 570 रुपये प्रति शेयर है।  

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।