MCX के शेयरों में ताबड़तोड़ तेजी, नया ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म लाने की खबर
एमसीएक्स के शेयर सोमवार को 9 पर्सेंट से ज्यादा तेजी के साथ 1950 रुपये पर पहुंच गए हैं। एमसीएक्स (MCX) के शेयरों में यह तेजी जल्द नया ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च करने से जुड़ी रिपोर्ट्स के बीच आई है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया (MCX) के शेयर लगातार 3 दिन से अपट्रेंड में हैं। एमसीएक्स के शेयर सोमवार को 9 पर्सेंट से ज्यादा तेजी के साथ 1950 रुपये पर पहुंच गए। एमसीएक्स के शेयरों ने सोमवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई बनाया है। कंपनी के शेयर शुक्रवार को BSE में 1784.05 रुपये पर बंद हुए थे। एमसीएक्स (MCX) के शेयरों में यह तेजी जल्द नया ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च करने से जुड़ी रिपोर्ट्स के बीच आई है। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1156.05 रुपये है।
1 अक्टूबर से नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म में जाने की खबर
खबर है कि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) 1 अक्टूबर 2023 से टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) के नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म के साथ लाइव हो जाएगा। यह बात सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट में कही गई है। हालांकि, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज ऑफ इंडिया ने नए ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म पर शिफ्ट होने की तारीख को लेकर कोई ऑफिशियल बयान नहीं दिया है। देश के सबसे बड़े कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स ने इस साल जून में मौजूदा सॉफ्टवेयर वेंडर 63 मून्स टेक्नोलॉजीज के साथ दिसंबर 2023 तक सपोर्ट सर्विसेज का एक्सटेंशन अनाउंस किया था।
यह भी पढ़ें- इस छोटी कंपनी को मिलेगा ₹417 करोड़ का मुआवजा, 2 साल के हाई पर शेयर
एक साल में MCX के शेयरों में 55% से ज्यादा तेजी
एमसीएक्स के शेयरों में पिछले एक साल में 55 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 26 सितंबर 2022 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1236.70 रुपये पर थे। एमसीएक्स के शेयर 25 सितंबर 2023 को बीएसई में 1950 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, इस साल अब तक एमसीएक्स के शेयरों में 33 पर्सेंट से अधिक उछाल आया है। साल की शुरुआत में कंपनी के शेयर 1458.05 रुपये पर थे।
यह भी पढ़ें- सुस्त बाजार के बीच शुगर शेयरों ने चौंकाया, खरीदने की मची लूट, एक्सपर्ट भी बुलिश
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।
