ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessMaruti Suzuki increase price of baleno car

मारुति ने बलेनो के बढ़ाए दाम, जानें अब कितने करने होंगे खर्च

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बलेनो (Maruti Baleno) डीजल श्रेणी की गाड़ियों और आरएस पेट्रोल संस्करण के दाम तत्काल प्रभाव से बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने बृहस्पतिवार...

मारुति ने बलेनो के बढ़ाए दाम, जानें अब कितने करने होंगे खर्च
लाइव हिन्दुस्तान टीम ,नई दिल्लीThu, 25 Apr 2019 03:46 PM
ऐप पर पढ़ें

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने बलेनो (Maruti Baleno) डीजल श्रेणी की गाड़ियों और आरएस पेट्रोल संस्करण के दाम तत्काल प्रभाव से बढ़ा दिए हैं। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। हालांकि, कंपनी ने कीमत बढ़ाने की वजह नहीं बताई है। मारुति ने बलेनो पर करीब 12 से 15 हजार रुपए दाम बढ़ाए हैं।

मारुति सुजुकी ने शेयर बाजार को बताया कि कीमत वृद्धि के बाद बलेनो आरएस की कीमत 8.88 लाख रुपये होगी। पहले इसकी कीमत 8.76 लाख रुपये थी। यानी मारुति ने कीमतों में 12 हजार की बढ़ोतरी की है।

डीजल श्रेणी की कारों की शोरूम में कीमत अब 6.73 लाख रुपये से 8.73 लाख रुपये के बीच होगी। पहले इसके दाम 6.61 लाख से 8.60 लाख रुपये के बीच थी। बलेनो के डीजल वर्जन पर 12 से 15 हजार रुपए तक दाम बढ़ाए हैं। 

Hyundai Venue की बुकिंग शुरू, 21 मई को होगी लॉन्च- जानें कीमत और फीचर्स

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें