Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Maruti Manesar plant starts after 40 days work will be done in only one shift

40 दिन बाद मारुति का मानेसर प्लांट शुरू, सिर्फ एक शिफ्ट में होगा काम

कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के कारण लगभग 40 दिनों से बंद मारुति का मानेसर प्लांट आज से शुरू हो गया है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मंगलवार...

Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीTue, 12 May 2020 11:23 AM
share Share
Follow Us on
40 दिन बाद मारुति का मानेसर प्लांट शुरू, सिर्फ एक शिफ्ट में होगा काम

कोरोना वायरस महामारी के चलते लागू लॉकडाउन के कारण लगभग 40 दिनों से बंद मारुति का मानेसर प्लांट आज से शुरू हो गया है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) ने मंगलवार को कहा कि उसने हरियाणा के मानेसर संयंत्र में परिचालन फिर से शुरू किया है। कंपनी के मानेसर और गुरुग्राम संयंत्रों में परिचालन 22 मार्च से निलंबित कर दिया गया था। मारुति सुजुकी इंडिया के अध्यक्ष आर सी भार्गव ने कहा, ''मानेसर संयंत्र में उत्पादन शुरू हो गया है और पहली कार आज (मंगलवार) तैयार होगी। बता दें कंपनी की घरेलू बाजार में पिछले महीने एक भी कार नहीं बिकी।

उन्होंने कहा कि इस समय 75 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ एकल पारी के आधार पर परिचालन किया जा रहा है।पूरी क्षमता के साथ कामकाज कब तक शुरू होगा, इस बारे में पूछने पर भार्गव ने कहा कि यह सरकार के नियमों पर निर्भर करेगा, जैसे दो पारियों काम की अनुमति कब दी जाएगी, कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी कब होगी और आपूर्ति श्रृंखला कब तक सुव्यवस्थित होगी।

उन्होंने कहा कि इसमें कई कारक शामिल हैं। गुरुग्राम संयंत्र शुरू होने के बारे में उन्होंने कहा, ''वहां काम शुरू होगा, लेकिन अभी नहीं। हरियाणा सरकार ने 22 अप्रैल को कंपनी को मानेसर विनिर्माण संयंत्र फिर शुरू करने की अनुमति दी थी, लेकिन कंपनी ने कहा था कि वह तभी परिचालन शुरू करेगी, जब उत्पादन की निरंतरता और वाहनों की बिक्री संभव होगी।

 

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें