Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Market capitalization of five of the top 10 Sensex companies increased by over Rs 1 lakh crore

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों का बाजार पूंजीकरण एक लाख करोड़ रुपये से अधिक बढ़ा

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,01,389.44 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में आईटी क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज...

Tarun Singh न्यू़ज एजेंसी, नई दिल्ली Sun, 13 June 2021 11:12 AM
हमें फॉलो करें

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से पांच कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 1,01,389.44 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक लाभ में आईटी क्षेत्र की कंपनियां टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और इन्फोसिस रहीं। समीक्षाधीन सप्ताह में जहां रिलायंस इंडस्ट्रीज, टीसीएस, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि. और बजाज फाइनेंस के बाजार पूंजीकरण में बढ़ोतरी हुई, वहीं एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, आइसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार मूल्यांकन घट गया। 
     
बीते सप्ताह टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 47,551.31 करोड़ रुपये बढ़कर 12,10,218.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। सबसे अधिक लाभ में टीसीएस ही रही। इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 26,227.28 करोड़ रुपये बढ़कर 6,16,479.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज की बाजार हैसियत 14,200.35 करोड़ रुपये बढ़कर 14,02,918.76 करोड़ रुपये पर और बजाज फाइनेंस की 7,560.02 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 3,69,327.31 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। 

Petrol Price Today: राहत भरा रविवार, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं, चेक करें अपने शहर का रेट 
    
हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार मूल्यांकन 5,850.48 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 5,56,041.95 करोड़ रुपये रहा। इस रुख के उलट एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 10,968.39 करोड़ रुपये घटकर 4,61,972.21 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी बैंक का 8,249.47 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 8,20,091.77 करोड़ रुपये पर आ गया। 
     
समीक्षाधीन सप्ताह में आईसीआईसीआई बैंक का बाजार मूल्यांकन 4,927.52 करोड़ रुपये घटकर 4,40,035.66 करोड़ रुपये और भारतीय स्टेट बैंक का 3,614.47 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 3,83,356.69 करोड़ रुपये रह गया। कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 2,924.02 करोड़ रुपये घटकर 3,55,927.86 करोड़ रुपये रह गई।   
    
शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही। उसके बाद क्रमश टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, बजाज फाइनेंस और कोटक महिंद्रा बैंक का स्थान रहा। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 374.71 अंक या 0.71 प्रतिशत के लाभ में रहा।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें