Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Market cap of 9 companies out of top 10 in Sensex decreased by Rs 220000 lakh crore only Reliance Industries increased

सेंसेक्स की टॉप-10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 2.2 लाख करोड़ रुपये घटा, सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज का बढ़ा

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 2,19,920.71 करोड़ रुपये की गिरावट आई।  सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज के...

सेंसेक्स की टॉप-10 में से 9 कंपनियों का मार्केट कैप 2.2 लाख करोड़ रुपये घटा, सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज का बढ़ा
Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीSun, 28 Feb 2021 11:07 AM
हमें फॉलो करें

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से नौ कंपनियों के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह 2,19,920.71 करोड़ रुपये की गिरावट आई।  सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार मूल्यांकन में ही बढ़ोतरी हुई। सप्ताह के दौरान सेंसेक्स तीन प्रतिशत से अधिक टूट गया।  बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,786 अंक या 3.46 प्रतिशत नीचे आया।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार पूंजीकरण 81,506.34 करोड़ रुपये घटकर 10,71,263.77 करोड़ रुपये रह गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 2,202.12 करोड़ रुपये घटकर 8,45,552.53 करोड़ रुपये पर आ गया।  इसी तरह आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 18,098.57 रुपये घटकर 4,13,078.87 करोड़ रुपये रह गई। वहीं हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 11,536.32 करोड़ रुपये के नुकसान से 5,00,937.14 करोड़ रुपये पर आ गया। 

एचडीएफसी का मूल्यांकन 35,389.88 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 4,57,518.73 करोड़ रुपये और इन्फोसिस का 16,613.57 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,33,487.07 करोड़ रुपये रह गया।  बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 15,712.46 करोड़ रुपये घटकर 3,15,653.33 करोड़ रुपये रह गया। कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 30,695.43 करोड़ रुपये घटकर 3,53,081.63 करोड़ रुपये रह गई। एसबीआई के बाजार मूल्यांकन में 8,166.02 करोड़ रुपये की गिरावट आई और यह 3,48,138.34 करोड़ रुपये पर आ गया। 

रिलायंस इंडस्ट्रीज का 2,092.01 करोड़ रुपये बढ़ा

सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में सिर्फ रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार मूल्यांकन बढ़ा। कंपनी का बाजार पूंजीकरण 2,092.01 करोड़ रुपये बढ़कर 13,21,044.35 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।  सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें