Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Many stocks like RBL Bank LIC crashed in the tsunami in the stock market - Business News India

शेयर बाजार में आई सुनामी में आरबीएल बैंक, एलआईसी जैसे कई स्टॉक धड़ाम

कई स्टॉक 52 हफ्ते न्यू लो पर आ गए हैं। मिड कैप और लार्ज कैप स्टॉक्स की बात करें तो इनमें आरबीएल बैंक, बजाज फाइनेंस, एलाईसी हाउसिंग, एनएमडीसी, एलआईसी, आईसीआईअई लैम्बार्ड जैसे स्टॉक्स हैं।

शेयर बाजार में आई सुनामी में आरबीएल बैंक, एलआईसी जैसे कई स्टॉक धड़ाम
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 June 2022 10:36 AM
हमें फॉलो करें

शेयर बाजार में आज आई  सुनामी में कई दिग्गज स्टॉक जहां औंधेमुंह गिर गए हैं, वहीं कई स्टॉक 52 हफ्ते न्यू लो पर आ गए हैं। मिड कैप और लार्ज कैप स्टॉक्स की बात करें तो इनमें आरबीएल बैंक, बजाज फाइनेंस, एलाईसी हाउसिंग, एनएमडीसी, एलआईसी, आईसीआईअई लैम्बार्ड जैसे स्टॉक्स हैं।

आज एआईसी के एंकर निवेशकों को शेयर बेचने की बाध्यता जैसे ही खत्म हुई पहले से ही लगातार गिरउ रहे स्टॉक में आज भी गिरावट दर्ज की जा रही है। एलआईसी के शेयर एनएसई पर 685.05 रुपये पर कारोबार कर रहे हें। आज यह 682 रुपये के निचले स्तर को भी छुआ। 

वहीं आरबीएल बैंक आज 17.30 फीसद गिरकर 94.15 रुपये पर आ गया है। आज इस स्टॉक ने भी 52 हफ्ते का अपना निचला स्तर देखा। इसका 52 हफ्ते का लो 92.70 रुपये है। वहीं, बजाज फाइनेंस की बात करें तो यह स्टॉक भी आज 4.86 फीसद टूट चुका है और 5391.80 रुपये पर है। आज यह भी 52 हफ्ते का नया लो 5387 बना चुका है।

बता दें शेयर बाजार आज भारी गिरावट के साथ खुला। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 1485 अंक टूटकर 52817 पर था वहीं, 430 अंकों का गोता लगाकर 15771 पर।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें