ठंडा रहा ज्वेलरी कंपनी के IPO का पहला दिन, दांव लगाएं या नहीं, एक्सपर्ट ने बताया
Manoj Vaibhav Gems IPO: मनोज वैभव जेम्स एंड ज्वैलर्स लिमिटेड का आईपीओ खुल गया है। आईपीओ के तहत 91,20,664 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 12,22,128 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं।

Manoj Vaibhav Gems IPO: मनोज वैभव जेम्स एंड ज्वैलर्स लिमिटेड का आईपीओ खुल गया है। इस आईपीओ को शुक्रवार को बोली के पहले दिन 13 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिले हैं। एनएसई आंकड़ों के मुताबिक आईपीओ के तहत 91,20,664 शेयरों की पेशकश के मुकाबले 12,22,128 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं। गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में पांच प्रतिशत और खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की श्रेणी में 25 प्रतिशत सब्सक्रिप्शन मिला।
क्या है इश्यू प्राइस: आईपीओ में 210 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों की पेशकश की गई है तथा 28,00,000 इक्विटी शेयर बिक्री पेशकश (ओएफएस) के तहत है। आईपीओ के लिए इश्यू प्राइस 204-215 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी ने एंकर निवेशकों से 81.05 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
कब तक होगी लिस्टिंग: बता दें कि यह आईपीओ 26 सितंबर 2023 तक खुला रहेगा। एक खुदरा निवेशक लॉट में आवेदन कर सकेगा और इश्यू के एक लॉट में 69 कंपनी के शेयर शामिल होंगे। शेयर अलॉटमेंट की घोषणा 3 अक्टूबर 2023 को होने की उम्मीद की जा सकती है। बिगशेयर सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड को आईपीओ का आधिकारिक रजिस्ट्रार नियुक्त किया गया है। मनोज वैभव जेम्स आईपीओ लिस्टिंग की संभावित तारीख 6 अक्टूबर 2023 है, लेकिन यह इस तारीख से पहले सूचीबद्ध हो सकती है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट: प्रॉफिटमार्ट सिक्योरिटीज के रिसर्च हेड अविनाश गोरक्षकर ने कहा कि आईपीओ का साइज छोटा है और इसकी दक्षिण भारत, विशेष रूप से आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में उपस्थिति है। यह एक हाइपरलोकल रत्न और आभूषण कंपनी है। निवेशक लिस्टिंग लाभ के लिए आईपीओ को अप्लाई कर सकते हैं।
