Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Mandi rate mustard rate is Rs 8200 per quintal in agara mustard oil Dadri cost 15000

मंडी भाव: सरसों का रेट 8,200 रुपये क्विन्टल पर, सरसों तेल दादरी की कीमत हुई 15000 

विदेशी बाजारों में तेजी के रुख और स्थानीय और निर्यात मांग बढ़ने के बीच दिल्ली तेल तिलहन बाजार में शनिवार को सरसों, सोयाबीन, मूंगफली, बिनौला, सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार दिखा। तेल कारोबार के...

Drigraj Madheshia एजेंसी, नई दिल्लीSun, 9 May 2021 08:11 AM
हमें फॉलो करें

विदेशी बाजारों में तेजी के रुख और स्थानीय और निर्यात मांग बढ़ने के बीच दिल्ली तेल तिलहन बाजार में शनिवार को सरसों, सोयाबीन, मूंगफली, बिनौला, सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतों में सुधार दिखा। तेल कारोबार के जानकारों के अनुसार, मलेशिया और शिकागो एक्सचेंज में शुक्रवार को लगभग चार-चार प्रतिशत की तेजी थी, जिसका स्थानीय कारोबार पर सकारात्मक असर हुआ। बाकी अन्य तेल तिलहनों के भाव पूर्वस्तर पर बने रहे।

बाजार के सूत्रों ने कहा कि देश में सरसों की भारी मांग है जिसकी वजह से आगरा के सलोनी मंडी में सरसों दाना का भाव बढ़कर 8,200 रुपये क्विन्टल हो गया, जबकि जयपुर मंडी में इसका भाव बढ़कर 7,550 रुपये क्विन्टल हो गया।  सूत्रों ने कहा कि देश में सोयाबीन दाना (तिलहन) की स्थानीय मांग के अलावा सोयाबीन के तेल रहित खल (डीओसी) की भारी निर्यात मांग है।  डीओसी की बढ़ती मांग की वजह से सोयाबीन तेल तिलहनों के भाव लाभ दर्शाते बंद हुए।

सीपीओ और पामोलीन में भी तेजी

मलेशिया एक्सचेंज में लगभग चार प्रतिशत की तेजी के बीच सीपीओ और पामोलीन दिल्ली एवं कांडला की कीमतें क्रमश: 30 रुपये, 50 रुपये और 50 रुपये के सुधार के साथ बंद हुईं। निर्यात मांग बढ़ने के साथ स्थानीय मांग के कारण मूंगफली तेल तिलहनों के भाव में भी पर्याप्त लाभ दर्ज हुआ। मूंगफली दाना में 10 रुपये, मूंगफली गुजरात में 50 रुपये और मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड में पांच रुपये का सुधार देखने को मिला। जबकि स्थानीय मांग की वजह से बिनौला तेल में भी 50 रुपये क्विन्टल का सुधार आया। सूत्रों ने कहा कि इस वर्ष तिलहन किसानों को अपनी ऊपज के अच्छे दाम मिले हैं जिसे देखते हुए आगे तिलहन पैदावार बढ़ने की पूरी संभावना है।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

  •      सरसों तिलहन - 7,405 - 7,460 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।
  •      मूंगफली दाना - 6,445 - 6,490 रुपये। 
  •      मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 15,800 रुपये। 
  •      मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,520 - 2,580 रुपये प्रति टिन।
  •      सरसों तेल दादरी- 15,000 रुपये प्रति क्विंटल।
  •      सरसों पक्की घानी- 2,385 -2,435 रुपये प्रति टिन।
  •      सरसों कच्ची घानी- 2,485 - 2,585 रुपये प्रति टिन।
  •      तिल तेल मिल डिलिवरी - 16,000 - 18,500 रुपये। 
  •      सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,950 रुपये।
  •      सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 15,650 रुपये।
  •      सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 14,500 रुपये। 
  •      सीपीओ एक्स-कांडला- 12,450 रुपये। 
  •      बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 14,850 रुपये।
  •      पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 14,450 रुपये। 
  •      पामोलिन एक्स- कांडला- 13,450 (बिना जीएसटी के) 
  •      सोयाबीन दाना 7,950 - 8,000 रुपये: सोयाबीन लूज 7,800 - 7,850 रुपये
  •      मक्का खल 3,800 रुपये।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें