Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Malaysia airasia renamed capital a to show it more than an airline - Business News India

नए कलेवर में Air Asia एयरलाइन, कंपनी ने नाम में किया बदलाव

मलेशिया के एयरएशिया समूह ने अपनी सूचीबद्ध होल्डिंग कंपनी का नाम बदलकर 'कैपिटल ए' कर दिया है। कंपनी ने कहा कि उसने यह कदम अपने सभी व्यापारों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उठाया है। कंपनी...

Deepak Kumar एजेंसी, नई दिल्लीFri, 28 Jan 2022 09:33 PM
हमें फॉलो करें

मलेशिया के एयरएशिया समूह ने अपनी सूचीबद्ध होल्डिंग कंपनी का नाम बदलकर 'कैपिटल ए' कर दिया है। कंपनी ने कहा कि उसने यह कदम अपने सभी व्यापारों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए उठाया है। कंपनी विमानन के अलावा अन्य क्षेत्रों से भी अपनी आय बढ़ाना चाहती है।

कैपिटल ए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोनी फर्नांडीस ने कहा कि कोविड-19 महामारी ने समूह को विमानन कारोबार के अलावा 'वन-स्टॉप डिजिटल यात्रा और जीवन शैली सेवा समूह" की योजनाओं में भी तेजी लाने का मौका दिया है।

समूह ने अपना नाम बदलने के बावजूद अपनी विमानन इकाई एयरएशिया का नाम बरकरार रखा है लेकिन समूह साथ ही अन्य व्यवसायों के विस्तार पर अधिक ध्यान केंद्रित करने की योजना बनाई है। इसमें रसद, विमान इंजीनियरिंग, उद्यम पूंजी, शिक्षा और भुगतान, यात्रा और जीवन शैली के लिए मोबाइल एप्लिकेशन जैसे कारोबार शामिल हैं।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें