ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessMahindra diwali offer buy mahindra car and get offers upto Rs one lakh

दिवाली ऑफर्स- महिंद्रा की कार खरीदने पर मिलेगी 1 लाख रुपये तक की छूट, उठाएं फायदा

दिवाली पर अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए ऑटो इंडस्ट्री कार खरदीने पर कई ऑफर्स दे रही हैं। कुछ समय पहले होंडा (Honda) और हुंडई (Hyundai) ने ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए दिवाली ऑफर्स की पेशकश की...

दिवाली ऑफर्स- महिंद्रा की कार खरीदने पर मिलेगी 1 लाख रुपये तक की छूट, उठाएं फायदा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 21 Oct 2019 05:30 PM
ऐप पर पढ़ें

दिवाली पर अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए ऑटो इंडस्ट्री कार खरदीने पर कई ऑफर्स दे रही हैं। कुछ समय पहले होंडा (Honda) और हुंडई (Hyundai) ने ग्राहकों को अपनी ओर खींचने के लिए दिवाली ऑफर्स की पेशकश की थी। अब महिन्द्रा भी दीपावली ऑफर्स लेकर आई है। महिन्द्रा अपनी कारों पर 30,000 रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक की छूट दे रही है। अगर इस त्योहारी सीजन पर आप महिन्द्रा की नई कार खरीदते हैं तो जाहिर तौर पर काफी अच्छी-खासी बचत कर पाएंगे। यहां देखिए महिन्द्रा की किस पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है।

मॉडल 

छूट

अल्टुरस जी4

1,00,000 रुपये तक 

बोलेरो 

35,000 रुपये तक 

केयूवी100 नेक्स्ट

56,000 रुपये तक

मराज़ो 

75,000 रुपये तक 

स्कार्पियो 

49,000 रुपये तक

थार 

30,000 रुपये तक

टीयूएवी300

75,000 रुपये तक 

एक्सयूवी300

40,000 रुपये तक 

एक्सयूवी500

72,000 रुपये तक 

महिंद्रा अल्टुरस जी4 पर सबसे ज्यादा एक लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि, कंपनी का यह ऑफर सभी शहरों के लिए अलग-अलग रखा गया है। दिवाली के मौके पर कंपनी की किसी भी कार पर फाइनल डील प्राप्त करने के लिए ग्राहक अपने नज़दीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं।

चर्चाएं हैं कि कंपनी अपनी नेक्स्ट-जनरेशन थार को 2020 में होने वाले ऑटो एक्सपो में उतार सकती है। इसी के साथ एसयूवी एक्सयूवी500 को भी लॉन्च किया जा सकता है। हाल ही में महिंद्रा ने पुष्टि की है कि वह फोर्ड के साथ मिलकर भारत व अन्य उभरते बाज़ारों के लिए नई कारों को तैयार करेगी। इस जॉइन्ट वेंचर के तहत महिंद्रा की 51% और फोर्ड की 49% हिस्सेदारी रहेगी। साथ ही कंपनी द्वारा फोर्ड के भारतीय ऑपरेशन्स का भी संचालन किया जाएगा।

Honda ने जारी की नई Jazz की टीजर इमेज, 23 अक्टूबर को होगी शोकेस

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें