महारत्न कंपनी को 4800 करोड़ से ज्यादा का मुनाफा, कंपनी ने किया डिविडेंड का ऐलान
एनटीपीसी (NTPC) को दिसंबर 2022 को खत्म हुई तिमाही में 4,854.35 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के मुकाबले कंपनी का कंसॉलिडेटेड मुनाफा 4.9% बढ़ा है।

इस खबर को सुनें
सरकारी कंपनी एनटीपीसी (NTPC) को दिसंबर 2022 को खत्म हुई तिमाही में 4,854.35 करोड़ रुपये का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के मुकाबले कंपनी का कंसॉलिडेटेड मुनाफा 4.9 पर्सेंट बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में NTPC का कंसॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 4,626.11 करोड़ रुपये था। महारत्न कंपनी एनटीपीसी के शेयर पिछले एक साल में करीब 17 पर्सेंट चढ़े हैं। एनटीपीसी के शेयर 27 जनवरी 2023 को बीएसई में 166.30 रुपये पर बंद हुए हैं।
34% बढ़ा महारत्न कंपनी NTPC का रेवेन्यू
महारत्न कंपनी एनटीपीसी का ऑपरेशंस से मिलने वाला रेवेन्यू दिसंबर 2022 तिमाही में 34 पर्सेंट बढ़कर 44,601.84 करोड़ रुपये रहा है। वित्त वर्ष 2022 की तीसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 33,292.61 करोड़ रुपये था। स्टैंअलोन बेसिस पर अप्रैल-दिसंबर 2022 के दौरान एनटीपीसी की टोटल इनकम 124,685.49 करोड़ रुपये रही है। एक साल पहले की समान अवधि के दौरान स्टैंडअलोन बेसिस पर टोटल इनकम 89,314.50 करोड़ रुपये थी। कंसॉलिडेटेड बेसिस पर चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीने में एनटीपीसी की टोटल इनकम 133,231.43 करोड़ रुपये थी। एक साल पहले की समान अवधि में यह 97,269.89 करोड़ रुपये थी।
यह भी पढ़ें- 11 बोनस शेयर, 10 टुकड़ों में भी बंटेगा स्टॉक: 31 जनवरी है रिकॉर्ड डेट
कंपनी हर शेयर पर देगी 42.50 पर्सेंट का अंतरिम डिविडेंड
NTPC कोल स्टेशंस ने 74.45 पर्सेंट का प्लांट लोड फैक्टर हासिल कर लिया है। वहीं, चालू वित्त वर्ष के पहले 9 महीने में नेशनल एवरेज 63.27 पर्सेंट रहा है। महारत्न कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने फाइनेंशियल ईयर 2023 के लिए हर शेयर पर 42.50 पर्सेंट (हर शेयर पर 4.25 रुपये) का अंतरिम डिविडेंड अप्रूव किया है। पिछले 6 महीने में एनटीपीसी के शेयर करीब 7 पर्सेंट चढ़े हैं।
यह भी पढ़ें- 1 पर 1 बोनस शेयर देगी यह कंपनी, किया ऐलान, लिस्टिंग के बाद 509% का रिटर्न
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।