Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Maharashtra Day 2019 Share market in closed because of Maharashtra diwas

Maharashtra Day 2019: महाराष्ट्र दिवस के मौके पर आज शेयर बाजार बंद

देश के प्रमुख शेयर बाजार महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बुधवार को बंद हैं। नियमित कारोबार के लिए शेयर बाजार 2 मई को खुलेंगे। इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार में नियमित कारोबार हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स...

लाइव हिन्दुस्तान टीम मुंबईWed, 1 May 2019 11:44 AM
हमें फॉलो करें

देश के प्रमुख शेयर बाजार महाराष्ट्र दिवस के मौके पर बुधवार को बंद हैं। नियमित कारोबार के लिए शेयर बाजार 2 मई को खुलेंगे। इससे पहले मंगलवार को शेयर बाजार में नियमित कारोबार हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स मंगलवार को 35.78 अंक गिरकर 39,031.55 और निफ्टी 6.50 अंक गिरकर 11,748.15 के स्तर पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स में 300 अंकों की गिरावट थी। निफ्टी गिरावट के साथ 11,655 के स्तर पर आ गया। 

कल यस बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस और इंडसएंड बैंक के शेयरों में गिरावट रही। मारुति सुजुकी के शेयर में लगातार सातवें दिन गिरावट रही। कल दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 39,105.88 के ऊपरी और 38,753.46 के निचले स्तर को छुआ था।
गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, 39,031 पर बंद हुआ sensex

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें