बोर्ड मीटिंग से पहले रॉकेट बना ₹4 का शेयर, खरीदने की मची होड़

हाल ही में Madhucon प्रोजेक्ट्स ने मार्च 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 445.41 करोड़ रुपये रही। यह एक साल पहले की तिमाही के 342 करोड़ के मुकाबले 30.12% बढ़ा है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
Sat, 10 Jun 2023, 02:38:PM

बीते शुक्रवार को शेयर बाजार में गिरावट के बीच कुछ पेनी स्टॉक्स ऐसे भी थे, जिन्होंने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया। ऐसा ही एक स्टॉक Madhucon प्रोजेक्ट्स का है। इस स्टॉक की कीमत 4.95 रुपये है। शुक्रवार को इस स्टॉक में 10% की तेजी आई। आपको बता दें कि शेयर के 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 7.42 रुपये है। यह भाव 19 अगस्त 2022 को पहुंचा हुआ था। वहीं, अप्रैल 2023 में यह शेयर 3.28 रुपये के स्तर तक गया था।

हाल ही में Madhucon प्रोजेक्ट्स ने मार्च 2023 तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इस तिमाही में कंपनी की शुद्ध बिक्री 445.41 करोड़ रुपये रही। यह एक साल पहले की तिमाही के 342.30 करोड़ के मुकाबल 30.12% बढ़ी है। मार्च 2023 तिमाही में कंपनी का नेट लॉस 77.37 करोड़ रुपये है। मार्च 2023 तिमाही में EBITDA की बात करें तो 578.15 करोड़ रुपये है। यह एक साल पहले की इसी तिमाही के 29007% से ज्यादा है।

कल है कंपनी की बोर्ड मीटिंग: हाल ही में Madhucon प्रोजेक्ट्स ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक 11/06/2023 के लिए निर्धारित है। बैठक में कंपनी के सामान्य व्यवसाय संचालन की समीक्षा की जाएगी। इसके अलावा अन्य बातों पर मंथन होगा।

हमें फॉलो करें
ऐप पर पढ़ें
News Iconबिज़नेस की अगली ख़बर पढ़ें
Stock Return

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

होमफोटोवीडियोफटाफट खबरेंएजुकेशन