1 महीने में पैसा किया डबल, अब 10 टुकड़ों में बंट जाएगा शेयर, बोनस शेयर का भी ऐलान
माघ एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों का बंटवारा होने जा रहा है। कंपनी ने एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटने का फैसला किया है। बोनस शेयर का भी ऐलान भी कंपनी ने किया है।
Bonus Share: माघ एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड (Maagh Advertising And Marketing Services Ltd) के शेयरों का बंटवारा 10 हिस्सों में होने जा रहा है। कंपनी ने इसका ऐलान कर दिया है। स्टॉक स्प्लिट के साथ-साथ माघ एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड ने बोनस शेयर का भी ऐलान किया है। कंपनी ने हालांकि, इन दोनों के लिए रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं किया है। बता दें, शुक्रवार को कंपनी के शेयरों की कीमतों में 5 प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली है।
10 टुकड़ों में बंट जाएगा शेयर
कंपनी की 20 दिसंबर को बोर्ड मीटिंग हुई थी। इसी मीटिंग में 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले एक शेयर को 10 हिस्सों में बांटने का फैसला किया गया था। इस बंटवारे के बाद माघ एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों की फेस वैल्यू घटकर 1 रुपये प्रति शेयर हो जाएगी।
बोनस शेयर भी बांट रही है कंपनी
माघ एडवरटाइजिंग लिमिटेड ने कहा है कि 4 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। ना तो स्टॉक स्प्लिट और ना ही बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान हुआ है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि पूरी प्रक्रिया को ऐलान से 2 महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा। इसी वजह से अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही स्टॉक स्प्लिट की घोषणा हो जाएगी।
शेयर बाजार में कैसा है प्रदर्शन
शुक्रवार को 5 प्रतिशत का लोअर सर्किट लगने के बाद कंपनी के शेयरों का भाव लुढ़क कर 158.74 रुपये के लेवल पर आ गया था। हालांकि, बीते एक महीने में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 127 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। यानी निवेशकों का पैसा महज एक महीने में ही डबल हो गया है।
बीते 6 महीने के दौरान माघ एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग सर्विसेज के शेयरों में 354 प्रतिशत की तेजी आई है। 2023 की बात करें तो इस यह स्टॉर 396 प्रतिशत का रिटर्न देने में सफल रहा है। बता दें, कंपनी का 52 वीक हाई 175.88 रुपये प्रति शेयर और 52 वीक लो 13.98 रुपये प्रति शेयर है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।)
बजट 2024 जानेंHindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।