Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LPG new price in Patna now just 25 rupees away from rs 1000 check new rates from Lucknow to Pune

एलपीजी सिलेंडर पटना में अब 1000 से सिर्फ 25 रुपये कम, चेक करें लखनऊ से पुणे तक के नए रेट्स

घरेलू एलपीजी सिलेंडर को लेकर पेट्रोलियम कंपनियों ने 15 दिन में दूसरी बार झटका दिया है। अभी 18 अगस्त को गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा हुआ था कि आज यानी 1 सितंबर को एक...

Drigraj Madheshia दृगराज मद्धेशिया, नई दिल्लीWed, 1 Sep 2021 11:19 AM
हमें फॉलो करें

घरेलू एलपीजी सिलेंडर को लेकर पेट्रोलियम कंपनियों ने 15 दिन में दूसरी बार झटका दिया है। अभी 18 अगस्त को गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा हुआ था कि आज यानी 1 सितंबर को एक बार फिर दाम बढ़ा दिए गए। आज की 25 रुपये की बढ़ोतरी के बाद अब बिहार की राजधानी पटना में 14.2 किलो वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 1000 रुपये से केवल 25 रुपये दूर रह गया है, जबकि पेट्रोल पहले से ही 100 के पार है। यानी आम आदमी के ऊपर सड़क से किचन तक महंगाई की मार पड़ रही है।

देश की राजधानी नई दिल्ली में आज से घरेलू एलपीजी सिलेंडर 884.50 रुपये में मिलेगा तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 922.50 रुपये। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब इसी सिलेंडर को लेने के लिए 891 रुपये तो राजस्थान की राजधानी जयपुर में 889 रुपये चुकाने पड़ेंगे। आइए जानें प्रमुख शहरों में 1 सितंबर को किस रेट पर मिल रहे हैं 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर...

शहर 1 सितंबर 2021 का रेट रुपये प्रति सिलेंडर (राउंड फिगर में)
दिल्ली 885
मुंबई 885
कोलकाता 911
चेन्नई 901
लखनऊ 923
आगरा 898
जयपुर 889
पटना 975
इंदौर 913
अहमदाबाद 892
पुणे 888
गोरखपुर 947
भोपाल 891

स्रोत: IOCL

कमर्शियल सिलेंडर भी महंगा

घरेलू सिलेंडर के साथ-साथ कमर्शियल सिलेंडर भी महंगा हो गया है। दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 1618 रुपये की जगह अब 1693 रुपये बिक रहा है।  इंडियन ऑयल की  वेबसाइट के मुताबिक  कोलकाता में अब यह 1770.50 रुपये में मिलेगा। जहां तक मुंबई की बात है तो अब यह 1597 रुपये से बढ़कर 1649.50 रुपये और चेन्नई में 1778.50 रुपये प्रति सिलेंडर से बढ़कर 1831 रुपये का हो गया है।

महीना दिल्ली कोलकाता मुंबई चेन्नई
सितंबर 1, 2021 1693 1770.5 1649.5 1831
अगस्त 18, 2021 1640.5 1719.5 1597 1778.5
अगस्त 1, 2021 1623 1701.5 1579.5 1761
जुलाई 1, 2021 1550 1629 1507 1687.5
जून 1, 2021 1473.5 1544.5 1422.5 1603
मई 1, 2021 1595.5 1667.5 1545 1725.5
अप्रैल 1, 2021 1641 1713 1590.5 1771.5
मार्च 1, 2021 1614 1681.5 1563.5 1730.5
फरवरी 25, 2021 1519 1584 1468 1634.5
फरवरी 15, 2021 1523.5 1589 1473 1639.5
फरवरी 4, 2021 1533 1598.5 1482.5 1649

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें