ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessLPG cyliner price 14 kg gas cylinder price remain stable but 19 kg lpg cylidr price increase

LPG Cylinder Price: अक्टूबर महीने में रसोई गैस हुई महंगी, जानें नए दाम 

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने अक्टूबर महीने की गैस की कीमत जारी कर दी है। अगस्त-सितंबर लगातार तीसरे महीने रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस महीने तेल...

LPG Cylinder Price: अक्टूबर महीने में रसोई गैस हुई महंगी, जानें नए दाम 
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीThu, 01 Oct 2020 05:03 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने अक्टूबर महीने की गैस की कीमत जारी कर दी है। अगस्त-सितंबर लगातार तीसरे महीने रसोई गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इस महीने तेल कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने बिना सब्सिडी वाले गैस 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 594 रुपये पर स्थिर रखी है। अन्य शहरों में भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। हालांकि, कमर्शियल सिलेंडर के दाम में 32 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। 

यह भी पढ़ें: फोटोज में देखें हाथरस जा रहे राहुल गांधी कैसे जमीन पर गिरे, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की

महंगा हुआ 19 किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर 
- देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर कीमत 1,133.50 रुपये से बढ़कर 1,166 रुपये हो गई है। किलोग्राम वाला रसोई गैस सिलेंडर 32 रुपये तक महंगा हो गया है। 14.2 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत 594 रुपये है।

-  कोलकाता में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,196 रुपये से बढ़कर 1,220 रुपये पर आ गई है। यहां कीमतों में 24 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है। 

- मुंबई में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,089 रुपये से बढ़कर 1,113.50 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच गई है। यहां कीमतों में 24.50 रुपये प्रति सिलेंडर का इजाफा हुआ।

- चेन्नई में 19 किलो वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 1,250 रुपये से बढ़कर 1,276 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है। यहां कीमतों में 26 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है।

 

आज से बदल रहे हैं गैस सिलेंडर, इंश्योरेंस, बैंकिंग सर्विस से जुड़े ये नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें