Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LPG Cylinder Price today 30 August lpg gas cylinder rate cuts 200 rupees from today 30 aug big relief - Business News India

LPG Price: एलपीजी सिलेंडर आज से ₹200 हुआ सस्ता, जानिए दिल्ली समेत अन्य शहरों के नए रेट

LPG Price: सरकार के इस नए फैसले के बाद आज यानी 30 अगस्त से LPG सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में बड़े बदलाव हुए हैं। आइए जानते हैं कि देश के किस हिस्से में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत क्या है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 30 Aug 2023 12:21 AM
share Share

LPG latest Price: महंगाई से परेशान लोगों को राहत देते हुए केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG) के दाम 200 रुपये घटा दिए हैं। सरकार के इस नए फैसले के बाद आज यानी 30 अगस्त से LPG सिलेंडर (14.2 किलो) की कीमतों में बड़े बदलाव हुए हैं। आइए जानते हैं कि देश के किस हिस्से में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की नई कीमत क्या है।

देश की राजधानी दिल्ली में अब 14.2 किलो के घरेलू LPG सिलेंडर 903 रुपये में बिक रहे हैं। मंगलवार तक इस तरह के सिलेंडर की कीमत 1103 रुपये थी। कहने का मतलब है कि ग्राहकों को अब पहले के मुकाबले 200 रुपये सस्ती कीमत पर सिलेंडर मिलने लगे हैं। बता दें कि घरेलू LPG सिलेंडर की कीमतों में आखिरी बदलाव 1 मार्च 2023 को हुआ था। इसके बाद लगातार 5 महीने तक घरेलू LPG सिलेंडर के दाम स्थिर रहे।

दूसरे शहरों में क्या है रेट 
बीते मंगलवार तक कोलकाता में घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 1129 रुपये थी, जो 200 रुपये की कटौती के बाद अब 929 रुपये पर आ गई है। मुंबई में इस सिलेंडर की कीमत 1102.50 रुपये थी, जो नई कटौती के बाद 902.50 रुपये पर आ गई है। इसी तरह, चेन्नई में घरेलू LPG सिलेंडर की नई कीमत 1118.50 रुपये से घटकर 918.50 रुपये पर है। 

कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत 
घरेलू सिलेंडर की कीमतों में 5 महीने तक किसी तरह के बदलाव ना हुए हों लेकिन कॉमर्शियल की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी रहा है। 1 अगस्त के अपडेट के मुताबिक दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में कॉमर्शियल सिलेंडर की कीमत क्रमश: 1680 रुपये, 1802.50 रुपये, 1640.50 रुपये और 1852.50 रुपये है। बता दें कि कॉमर्शियल सिलेंडर 19 किलोग्राम के होते हैं।

अपने शहर के हिसाब से चेक करें
आप घरेलू या कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम में बदलाव को खुद से चेक करना चाहते हैं तो https://iocl.com/prices-of-petroleum-products लिंक पर विजिट करें। इंडियन ऑयल की आधिकारिक वेबसाइट पर एलपीजी के दाम में किसी तरह के बदलाव को देख सकते हैं।ा्र

उज्जवला ग्राहकों के लिए नई कीमत
अब उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को घरेलू LPG सिलेंडर पर कुल 400 रुपये का लाभ मिलेगा। दरअसल, पहले से 200 रुपये की सब्सिडी मिल रही है। अब नई राहत के बाद उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को LPG सिलेंडर 703 रुपये में मिलेगा। इसके अलावा उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त में 75 लाख नये LPG कनेक्शन देने का भी निर्णय किया है। इससे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों की संख्या 10.35 करोड़ हो जाएगी। बता दें कि उज्ज्वला लाभार्थी अभी 9.6 करोड़ हैं, जबकि 33 करोड़ उपभोक्ता खाना पकाने के लिए रसोई गैस का इस्तेमाल करते हैं।

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें