Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LPG cylinder price hike in April check new price

महंगा हुआ रसोई गैस सिलेंडर, जानें कितने बढ़े दाम 

नए वित्त वर्ष के साथ महंगाई की मार भी आपकी जेब पर पड़ने वाली है। 1 अप्रैल से बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर के दाम 5 रुपये बढ़कर 706.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। यह एक...

मिन्ट नई दिल्लीTue, 2 April 2019 10:43 AM
हमें फॉलो करें

नए वित्त वर्ष के साथ महंगाई की मार भी आपकी जेब पर पड़ने वाली है। 1 अप्रैल से बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के रसोई गैस सिलेंडर के दाम 5 रुपये बढ़कर 706.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। यह एक महीने के अंतर में एलपीजी (LPG) की दरों में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है। इससे पहले 1 मार्च को 42.5 रुपये प्रति सिलेंडर दाम बढ़ाए गए थे।

एलपीजी सिलेंडर के साथ विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में भी 1 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। वैश्विक स्तर पर कीमतों में वृद्धि के बाद लगातार दूसरे महीने एटीएप के दाम बढ़ाए गए हैं। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की मूल्य के बारे में जारी अधिसूचना के अनुसार दिल्ली में एटीएफ की दर में 1.07 प्रतिशत या 677.1 रुपये प्रति किलोलीटर की वृद्धि की गई है। नई दर बढ़कर 63,472.22 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है। इससे पहले मार्च में एटीएफ के दाम 4,734.15 रुपये प्रति किलोलीटर बढ़े थे। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें