लॉकडाउन : टमाटर के दाम तीन साल के निचले स्तर पर पहुंचे
दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद के थोक बाजारों में टमाटर की कीमत तीन साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, थोक बाजारों में टमाटर की आवक बढ़ने से शुक्रवार को यह कीमत 4 से 10 रुपए...
Amit Gupta एजेंसी , नई दिल्लीFri, 22 May 2020 08:52 PM

दिल्ली, बेंगलुरु और हैदराबाद के थोक बाजारों में टमाटर की कीमत तीन साल के निचले स्तर पर पहुंच गई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, थोक बाजारों में टमाटर की आवक बढ़ने से शुक्रवार को यह कीमत 4 से 10 रुपए प्रति किलोग्राम तक नीचे चली गई।
राष्ट्रीय राजधानी की आजादपुर थोक मंडी में पिछले साल 22 मई को टमाटर की कीमत 14.30 रुपए प्रति किलोग्राम थी, जबकि हैदराबाद और बेंगलुरु में यह 30 रुपए प्रति किलोग्राम से अधिक थी। बाजार विशेषज्ञों का कहना है कि टमाटर की कीमतों में गिरावट आने का मुख्य कारण, सुस्त मांग और कोरोना संकट के बीच माल की अधिक आपूर्ति ना होना है। खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय द्वारा रखे जाने वाले आंकड़ों के अनुसार आजादपुर मंडी में, मौजूदा कीमत 440 रुपये प्रति क्विंटल है जबकि पिछले साल यह कीमत 1,258 रुपये प्रति क्विंटल थी।
जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।