Lockdown tata Motor plant Jamshedpur Lucknow Dharwad Karnataka Pune will start work soon preparations on final stage लॉकडाउन : टाटा मोटर्स के कई प्लांट में काम शुरू, बाकी में तैयारियां अंतिम स्टेज पर , Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Lockdown tata Motor plant Jamshedpur Lucknow Dharwad Karnataka Pune will start work soon preparations on final stage

लॉकडाउन : टाटा मोटर्स के कई प्लांट में काम शुरू, बाकी में तैयारियां अंतिम स्टेज पर

टाटा मोटर्स ने बुधवार को कहा कि उसने अपने उत्तराखंड के पंतनगर और गुजरात के साणंद प्लांट में कामकाज शुरू कर दिया है। संबंधित सरकारी प्राधिकरणों से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी ने दोनों प्लांटों में...

Amit Gupta जमशेदपुर, संवाददाता, Thu, 14 May 2020 08:56 AM
share Share
Follow Us on
लॉकडाउन : टाटा मोटर्स के कई प्लांट में काम शुरू, बाकी में तैयारियां अंतिम स्टेज पर

टाटा मोटर्स ने बुधवार को कहा कि उसने अपने उत्तराखंड के पंतनगर और गुजरात के साणंद प्लांट में कामकाज शुरू कर दिया है। संबंधित सरकारी प्राधिकरणों से मंजूरी मिलने के बाद कंपनी ने दोनों प्लांटों में परिचालन शुरू किया है। जमशेदपुर प्लांट में भी जल्द काम शुरू होने की उम्मीद है।

टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि जमशेदपुर, लखनऊ, धारवाड़ (कर्नाटक), और पुणे में काम शुरू करने की तैयारी अंतिम चरण में है और अगले कुछ दिनों में उत्पादन शुरू होने की उम्मीद है। टाटा मोटर्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी और प्रबंध निदेशक गुएंटेर बुश्चेक ने कहा, 'हमारी पहली प्राथमिकता कर्मचारियों, ग्राहकों और भागीदारों की सुरक्षा है। इसीलिए हमने फिलहाल सभी कारखानों में सीमित और जरूरी कर्मचारियों के साथ कामकाज शुरू किया है। कामकाज के दौरान परिचालन संबंधित जरूरतों को पूरा करने के साथ सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है।' उन्होंने कहा कि हम चरणबद्ध तरीके से उत्पादन बढ़ाएंगे ताकि आपूर्तिकर्ताओं, वेंडर, डीलर और ग्राहकों के साथ तालमेल बैठाया जा सके।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।