रिकवरी के ट्रैक पर फिर दौड़ा बाजार, सेंसेक्स 52 हजार अंक के पार हुआ बंद
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को सेंसेक्स 52,516.79 अंक के स्तर तक पहुंच गया था। वहीं, बात करें निफ्टी की तो 143.35 अंक या 0.93 फीसदी की तेजी रही। निफ्टी 15,556 अंक के स्तर पर ठहरा।
इस खबर को सुनें
सप्ताह के चौथे कारोबारी दिन यानी गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में तेजी का माहौल रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 443 अंक या 0.86 फीसदी बढ़त के साथ 52,265.72 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 52,516.79 अंक के स्तर तक पहुंच गया। वहीं, बात करें निफ्टी की तो 143.35 अंक या 0.93 फीसदी की तेजी रही। निफ्टी 15,556 अंक के स्तर पर ठहरा।
टॉप लूजर रिलायंस: बीएसई इंडेक्स पर टॉप 30 स्टॉक में सबसे ज्यादा गिरावट रिलायंस इंडस्ट्रीज में रही। रिलायंस का शेयर भाव 1 फीसदी से ज्यादा टूट गया। टॉप गेनर वाले शेयर की बात करें तो ऑटो सेक्टर हावी रहा। मारुति का स्टॉक 6 फीसदी से ज्यादा बढ़त के साथ बंद हुआ। वहीं, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट, एयरटेल, टीसीएस के शेयर में भी बड़ी बढ़त रही। विप्रो, सनफार्मा, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फिनसर्व और एलएंडटी में भी बढ़त रही।
घरेलू शेयर बाजार आज यानी गुरुवार 23 जून को बढ़त के साथ खुला। बीएसई का 30 स्टॉक्स वाला प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 150 अंकों के फायदे के साथ 51972 के स्तर पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी आज के दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान के साथ की।
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 310 अंकों की बढ़त के साथ 52133 के स्तर पर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी 98 अंक ऊपर 15511 के स्तर पर था। निफ्टी टॉप गेनर में हीरो मोटर्स, बजाज ऑटो, भारती एयरटेल, विप्रो और टाटा मोटर्स जैसे स्टॉक थे तो वहीं टॉप लूजर में अपोलो हास्पिटल, यूपीएल, ओएनजीसी, टाइटन और पावर ग्रिड।
3 रुपये से कम के इन 7 स्टॉक्स ने 700 फीसद से अधिक का दिया रिटर्न
अगर सेक्टोर इंडेक्स की बात करें तो निफ्टी ऑयल एंड गैस को छोड़, सभी इंडेक्स हरे निशान पर थे। निफ्टी ऑटो इंडेक्स में 1.67 फीसद की तेजी दिख रही थी। निफ्टी बैंक 0.77 फीसद, फाइनेंशियल सर्विसेज 0.63 फीसद, एफएमसीजी 0.41, आईटी 1.04 और मीडिया में भी 1.17 फीसद की बढ़त दिख रही थी।
बुधवार का हाल
पिछले दो कारोबारी सत्रों में तेजी के बाद घरेलू शेयर बाजारों में बुधवार को भारी गिरावट दर्ज की गई और बीएसई सेंसेक्स 709 अंक लुढ़कर बंद हुआ। वैश्विक बाजारों में कमजोर रुख और विदेशी निवेशकों की लगातार निकासी के कारण बाजार में गिरावट आई।
विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को 2,701.21 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे। तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 709.54 अंक यानी 1.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 51,822.53 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 792.09 अंक तक गिर गया था। इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 225.50 अंक यानी 1.44 प्रतिशत गिरकर 15,413.30 अंक पर बंद हुआ।