Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़live stock market opened on the green mark Sensex rose by 352 points Nifty started sharply

शेयर बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स में लगातार चौथे दिन गिरावट, निफ्टी भी 63 अंक नीचे

शुरुआती बढ़त के बाद भारतीय शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 102 अंक की गिरावट के साथ 60,821.62 अंक पर बंद हुआ। इसी...

शेयर बाजार ने गंवाई शुरुआती बढ़त, सेंसेक्स में लगातार चौथे दिन गिरावट, निफ्टी भी 63 अंक नीचे
Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Oct 2021 05:36 PM
हमें फॉलो करें

शुरुआती बढ़त के बाद भारतीय शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट देखने को मिली है। सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 102 अंक की गिरावट के साथ 60,821.62 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 63.20 अंक यानी 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18,114.90 अंक पर रहा।

किस शेयर का क्या रहा हाल: सेंसेक्स के शेयरों में आईटीसी तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट के साथ सर्वाधिक नुकसान में रहा। इसके अलावा, मारुति, इन्फोसिस, एनटीपीसी, एचसीएल टेक और टाटा स्टील में भी प्रमुख रूप से गिरावट आई। दूसरी तरफ, लाभ में रहने वाले शेयरों में एचडीएफसी, बजाज ऑटो, इंडसइंड बैंक, कोटक बैंक, टाइटन और एक्सिस बैंक शामिल हैं।

इसके अलावा एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में रहें जबकि हांगकांग का हैंगसेंग और जापान के निक्की में तेजी रही। यूरोप के प्रमुख शेयर बाजारों में भी दोपहर कारोबार के दौरान तेजी रही। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.52 प्रतिशत बढ़कर 85.05 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। शेयर बाजार के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 2,818.90 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

बीते तीन दिन का ये रहा हाल: शेयर बाजार में पिछले तीन दिनों से जारी गिरावट के कारण निवेशकों को 8.47 लाख करोड़ रुपये से अधिक की चपत लगी है। बीएसई सेंसेक्स बृहस्पतिवार को 336.46 अंक या 0.55 प्रतिशत की गिरावट के साथ 60,923.50 पर बंद हुआ। तीन दिनों में मानक सूचकांक 842.09 अंक यानी 1.36 प्रतिशत टूटा है। शेयर बाजार गिरावट से, बीएसई-सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 8,47,397 करोड़ रुपये घटकर 2,66,22,209.99 करोड़ रुपये हो गया। अब शुक्रवार की गिरावट के बाद मार्केट कैपिटल 2,64,39,636.09 करोड़ रुपये पर आ गया है।

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें