Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Link driving license to Aadhaar at home step by step understand the whole way

घर बैठे करें ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक, स्टेप बाय स्टेप समझें पूरा तरीका 

आधार अब एक बहुत ही जरूरी डाॅक्यूमेंट बन गया है। बिना आधार कोई भी काम करवाना आसान नहीं रहा गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक करना जरूरी है? अगर आप आधार और ड्राइविंग...

घर बैठे करें ड्राइविंग लाइसेंस को आधार से लिंक, स्टेप बाय स्टेप समझें पूरा तरीका 
Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 17 March 2021 12:57 PM
हमें फॉलो करें

आधार अब एक बहुत ही जरूरी डाॅक्यूमेंट बन गया है। बिना आधार कोई भी काम करवाना आसान नहीं रहा गया है। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक करना जरूरी है? अगर आप आधार और ड्राइविंग लाइसेंस को लिंक रखते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही फायदेमंद रहेगा। कई बार एक्सिडेंट के वक्त व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाती है। ऐसे में आधार के जरिए उनका पता लगाना आसान होगा। साथ गाड़ी चालकों की पहचान और फर्जीवाड़े को रोकने के लिए भी यह कारगार हथियार साबित होगा। आइए जानते हैं कि कैसे कोई घर से ही आधार और ड्राइविंग लाइसेंस को लिंक कर सकेगा। 

ड्राइविंग लाइसेंस को आधार कार्ड से ऑनलाइन कैसे लिंक करें: 

  • ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और यहां से अपने राज्य का चुनाव करें। 
  • अब लिंक आधार बटन पर क्लिक करें और ड्रॉप-डाउन मेनू से ड्राइविंग लाइसेंस चुनें।
  • यहां पर बॉक्स में ड्राइविंग लाइसेंस नंबर दर्ज करें। 
  • अब 'गेट डिटेल' पर क्लिक करें। 
  • अब दिए गए बॉक्स में अपना 12 अंकों का आधार नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करें। 
  • ध्यान रखें कि ये मोबाइल नंबर ही UIDAI में रजिस्टर्ड होना चाहिए। 
  • इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें और प्रक्रिया को पूरा करें। 
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एक वन टाइम पासवर्ड (OTP) आएगा। 
  • इस ओटीपी को दिए गए बॉक्स में एंटर करने के बाद आपकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी और आधार कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक हो जाएगा।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें