LIC के शेयर 36 फीसद गिरे, लॉक-इन पीरियड समाप्त, खरीदें या दूर रहें
LIC Share Price: भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ था। हालांकि, एलआईसी का शेयर अपने इश्यू प्राइस 949 रुपये से 36 फीसद कम 602.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है। स्टॉक के बारे में एक्पर्ट्स क्या कह रहे हैं?

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC Share) के शेयर की आज से लॉक-इन पीरियड समाप्त हो गए है। आज यह स्टॉक फोकस में है। इसमें लॉक-इन अवधि की समाप्ति के बाद ट्रेडिंग के लिए तैयार लगभग 126.50 करोड़ शेयर, या 76,861.37 करोड़ रुपये के आउटस्टैंडिंग शेयरों का 20 फीसद मुक्त हो जाएंगे।
भारत के सबसे बड़े आईपीओ का फ्लॉप शो:एलआईसी स्टॉक 17 मई, 2022 को स्टॉक एक्सचेंजों पर लिस्ट हुआ था। यह आईपीओ 2.95 गुना सब्सक्राइब किया गया था। एलआईसी ने इस आईपीओ के जरिए 21,008.48 करोड़ रुपये जुटाए थे और यह भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ था। हालांकि, एलआईसी का शेयर अपने इश्यू प्राइस 949 रुपये से 36 फीसद कम 602.85 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
एलआईसी का मुनाफा सितंबर तिमाही में आधा: प्रीमियम आय में गिरावट से एलआईसी का मुनाफा सितंबर तिमाही में आधा होकर 7,925 करोड़ रुपये रह गया, जो एक साल पहले की तिमाही में 15,952 करोड़ रुपये था। एलआईसी ने कहा कि शुद्ध प्रीमियम आय पिछले साल की समान तिमाही में 1.32 लाख करोड़ रुपये से 19 फीसद गिरकर 1.07 लाख करोड़ रुपये हो गई। तिमाही के लिए पहले साल का प्रीमियम सालाना आधार पर 9,125 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,988 करोड़ रुपये हो गया।
यह भी पढ़ें:
स्टॉक में बने रहें या निकल जाएं: मोतीलाल ओसवाल सिक्योरिटीज ने कहा, " हम उम्मीद करते हैं कि एलआईसी वित्त वर्ष 2023-25 के दौरान एपीई में 3 फीसद सीएजीआर (वित्त वर्ष 2024 में गिरावट और वित्त वर्ष 2025 में तेज रिकवरी) प्रदान करेगी। हम 850 रुपये के लक्ष्य के साथ अपनी Buy रेटिंग दोहराते हैं।" एमके ग्लोबल ने कहा कि उसका उचित मूल्य सितंबर-24ई लक्ष्य मूल्य 760 रुपये प्रति शेयर (25 फीसद की बढ़ोतरी की पेशकश) है।
(डिस्क्लेमर: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)
बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।