ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessLIC share down 067 percent today stock price at 646 rupees after gst notice Business News India

LIC को मिला ₹290 करोड़ का GST नोटिस, बाजार में हड़कंप, शेयर बेच निकले निवेशक

LIC Share Price: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)  के शेयरों में आज सोमवार को गिरावट आई। कंपनी के शेयर आज 0.67% की गिरावट के साथ 646.85 रुपये पर बंद हुए।

LIC को मिला ₹290 करोड़ का GST नोटिस, बाजार में हड़कंप, शेयर बेच निकले निवेशक
Varsha Pathakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 25 Sep 2023 07:29 PM
ऐप पर पढ़ें

LIC Share Price: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC)  के शेयरों में आज सोमवार को गिरावट आई। कंपनी के शेयर आज 0.67% की गिरावट के साथ 646.85 रुपये पर बंद हुए। शेयरों में इस गिरावट के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, पिछले सप्ताह ही एलआईसी को बिहार राज्य के टैक्स अधिकारियों की तरफ से 290 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा गया। जीएसटी अधिकारियों ने एलआईसी पर बीमाधारकों से प्रीमियम अदायगी पर लिए गए इनपुट टैक्स क्रेडिट को नहीं लौटाने और कुछ अन्य उल्लंघन के आरोप लगाए हैं।

एलआईसी ने क्या कहा
एलआईसी ने शुक्रवार को कहा  कि वह जीएसटी प्राधिकरण पटना से मिले 290 करोड़ रुपये के कर नोटिस के खिलाफ अपील दायर करेगी। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी एलआईसी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि बिहार के अतिरिक्त राज्य कर आयुक्त (अपील), पटना ने ब्याज एवं जुर्माने के साथ माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के भुगतान की मांग की है। इस नोटिस के खिलाफ एलआईसी जीएसटी अपीलीय न्यायाधिकरण के समक्ष तय समय के भीतर अपील दायर करेगी।

यह भी पढ़ें- LPG सस्ता करने के बाद मोदी सरकार देने जा रही एक और बड़ा तोहफा, मिडिल क्लास को होगा फायदा

जून तिमाही के नतीजे
एलआईसी ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी की कुल आय जून तिमाही में बढ़कर 1,88,749 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 1,68,881 करोड़ रुपये थी। कंपनी ने कहा कि हालांकि जून तिमाही में पहले साल का प्रीमियम घटकर 6,811 करोड़ रुपये रह गया, जो जून, 2022 तिमाही में 7,429 करोड़ रुपये था। पिछले साल मई 2022 में एलआईसी का आईपीओ आया था। इसका आईपीओ ₹949 तय किया गया था। 
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें