LIC को 9444 करोड़ रुपये का मुनाफा, हर शेयर पर 4 रुपये डिविडेंड देने का ऐलान
बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 9444 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। सरकारी बीमा कंपनी ने हर शेयर पर 4 रुपये का अंतरिम डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।

सरकारी बीमा कंपनी लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (LIC) को चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 9444 करोड़ रुपये का स्टैंडअलोन नेट प्रॉफिट हुआ है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही के मुकाबले बीमा कंपनी का मुनाफा 49 पर्सेंट बढ़ा है। पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में एलआईसी को 6334 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। एलआईसी के शेयर गुरुवार को करीब 6 पर्सेंट की तेजी के साथ 1106.25 रुपये पर बंद हुए हैं। LIC के शेयरों ने गुरुवार को 52 हफ्ते का अपना नया हाई भी बनाया है।
हर शेयर पर 4 रुपये का अंतरिम डिविडेंड
बीमा कंपनी एलआईसी (LIC) ने फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए हर शेयर पर 4 रुपये का अंतरिम डिविडेंड डिक्लेयर किया है। कंपनी ने अंतरिम डिविडेंड की रिकॉर्ड डेट 21 फरवरी 2024 फिक्स की है। बीमा कंपनी ने कहा है कि अंतरिम डिविडेंड का भुगतान इसके डिक्लेरेशन की तारीख से 30 दिन के भीतर किया जाएगा। एलआईसी डिविडेंड पर 2529 करोड़ रुपये खर्च करेगी। कंपनी में सरकार की हिस्सेदारी 96.5 पर्सेंट है, ऐसे में सरकार को 2440 करोड़ रुपये मिलेंगे।
1.17 लाख करोड़ रुपये रही नेट प्रीमियम इनकम
चालू वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में सरकारी बीमा कंपनी की नेट प्रीमियम इनकम 5 पर्सेंट बढ़कर 1.17 लाख करोड़ रुपये रही है। पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में एलआईसी की नेट प्रीमियम इनकम 1.11 लाख करोड़ रुपये थी। एलआईसी का ग्रॉस नॉन-परफर्मिंग एसेट्स 2.15 पर्सेंट रहा है, जो कि पिछले साल 5.02 पर्सेंट था। वहीं, कंपनी का सॉल्वेंसी रेशियो 1.93 पर्सेंट रहा,जो कि पिछले साल की समान अवधि के दौरान 1.85 पर्सेंट था। दिसंबर 2023 तिमाही के आखिर में एलआईसी का एसेट्स अंडर मैनेजमेंट (AUM) बढ़कर 49.66 लाख करोड़ रुपये पहुंच गया है।