Hindi NewsBusiness NewsLIC IPO Q1 result posted premium income climbs over 20 percent share down - Business News India

LIC IPO से निवेशकों को नुकसान लेकिन कंपनी को अप्रैल-जून के बीच 232 गुना ज्यादा हुआ प्राॅफिट 

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने चालू वित्त वर्ष के लिए पहली तिमाही ने नतीजें जारी कर दिए हैं। जून तिमाही में एलआईसी का नेट प्राॅफिट कई गुना बढ़कर 682.89 करोड़ रुपये पर पंहुच गया।

LIC IPO से निवेशकों को नुकसान लेकिन कंपनी को अप्रैल-जून के बीच 232 गुना ज्यादा हुआ प्राॅफिट 
Varsha Pathak एजेंसी, नई दिल्लीFri, 12 Aug 2022 08:19 PM
हमें फॉलो करें

LIC Q1 Result: भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने चालू वित्त वर्ष के लिए पहली तिमाही ने नतीजें जारी कर दिए हैं। जून तिमाही में एलआईसी का नेट प्राॅफिट 232 गुना बढ़कर 682.89 करोड़ रुपये पर पंहुच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में एलआई का नेट प्राॅफिट 2.94 करोड़ रुपये था। बता दें कि एलआईसी का आईपीओ इसी साल मई में आया था। कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस से लगभग 22% नीचे कारोबार कर रहे हैं। बीएसई में एलआईसी का शेयर (LIC share price) शुक्रवार को 0.03 प्रतिशत गिरकर 682.15 रुपये पर बंद हुआ।

LIC ने क्या कहा?
एलआईसी ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद शेयर बाजार को बताया कि नई पॉलिसी से उसकी प्रीमियम आय भी आलोच्य तिमाही में बढ़कर 7,429 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 5,088 करोड़ रुपये थी। इसके अलावा कंपनी की कुल आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में बढ़कर 1,68,881 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 1,54,153 करोड़ रुपये थी।

कंपनी का प्रदर्शन सभी क्षेत्रों में घटा 
कंपनी के अनुसार बीते वित्त वर्ष की मार्च तिमाही की तुलना में कंपनी का प्रदर्शन सभी क्षेत्रों में घटा है। एलआईसी ने मार्च 2022 को समाप्त तिमाही में 2,371 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था तथा इस दौरान उसकी नई पॉलिसी से प्रीमियम आय 14,614 करोड़ रुपये और कुल आय 2,11,451 करोड़ रुपये थी। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें