Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LIC Housing Finance Q1 Profit 7 Percent Jumps Rs 609 Crore

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का मुनाफा 7% बढ़कर 609 करोड़ रुपए

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 609.13 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 7.39 प्रतिशत अधिक है। इससे...

एजेंसी नई दिल्लीSun, 4 Aug 2019 01:29 AM
हमें फॉलो करें

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस ने 30 जून को समाप्त चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 609.13 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध लाभ कमाया है जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही से 7.39 प्रतिशत अधिक है। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 567.18 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय बढ़कर 4,815.57 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 4,068.93 करोड़ रुपये थी।

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ मोहंती ने कहा, ''कारोबारी माहौल काफी चुनौतीपूर्ण बना हुआ है। हालांकि इसके बावजूद कंपनी द्वारा दिए गए ऋण का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है।'

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें