Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LIC Housing Finance profit nearly threefold jump dividend on equity shares will be paid detail - Business News India

LIC हाउसिंग को तगड़ा मुनाफा, कंपनी के शेयर का क्या है हाल

पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत घटकर 2,287.28 करोड़ रुपये रह गया, जो 2020-21 में 2,734.34 करोड़ रुपये था। इस बीच, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर भाव 357 रुपये है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 19 May 2022 01:57 PM
हमें फॉलो करें

बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में होम लोन देने वाली कंपनी LIC हाउसिंग फाइनेंस को जबरदस्त मुनाफा हुआ है। कंपनी का शुद्ध लाभ तीन गुना होकर 1,118.64 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 398.92 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वाई विश्वनाथ गौड़ ने कहा, ‘‘बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में हमें भारी प्रावधान करना पड़ा था। लेकिन उसके बाद की तिमाहियों में हमें ऊंचा प्रावधान नहीं करना पड़ा। हमारी वसूली दक्षता भी सुधरी है। इससे हमारा मुनाफा बढ़ा है।’’

पूरे वित्त वर्ष 2021-22 में कंपनी का शुद्ध लाभ 16 प्रतिशत घटकर 2,287.28 करोड़ रुपये रह गया, जो 2020-21 में 2,734.34 करोड़ रुपये था। इस बीच, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के शेयर की बात करें तो भाव 357 रुपये के स्तर पर है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें