Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़LIC earnings increase by 24 percent in February

फरवरी में LIC की कमाई में 24 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी

जीवन बीमा कंपनियों की नए कारोबार से प्रीमियम आय फरवरी 2021 में 21 प्रतिशत बढ़कर 22,425.21 करोड़ रुपये रही। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के आंकड़े के अनुसार देश में 24 जीवन बीमा कंपनियों की...

Tarun Singh न्यूज़ एजेंसी, नई दिल्लीWed, 10 March 2021 09:39 AM
हमें फॉलो करें

जीवन बीमा कंपनियों की नए कारोबार से प्रीमियम आय फरवरी 2021 में 21 प्रतिशत बढ़कर 22,425.21 करोड़ रुपये रही। बीमा नियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के आंकड़े के अनुसार देश में 24 जीवन बीमा कंपनियों की नए कारोबार से प्रीमियम आय एक साल पहले इसी माह में 18,533.19 करोड़ रुपये थी।

इसमें देश की सबसे बड़ी और सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) की प्रीमियम आय फरवरी महीने में 24.18 प्रतिशत बढ़कर 12,920.57 करोड़ रुपये रही। एक साल पहले फरवरी 2020 में यह 10,404.68 करोड़ रुपये थी। आंकड़े के अनुसार शेष 23 निजी क्षेत्र की बीमा कंपनियों की नए कारोबार से प्रीमियम आय फरवरी 2021 में 16.93 प्रतिशत बढ़कर 9,504.64 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी महीने में 8,128.51 करोड़ रुपये थी।

निजी कंपनियों में एसबीआई लाइफ की नए कारोबार से प्रीमियम आय फरवरी महीने में 62 प्रतिशत उछलकर 1,750.73 करोड़ रुपये हो गई। एचडीएफसी लाइफ की प्रीमियम आय 20 प्रतिशत बढ़कर 1,895.94 करोड़ रुपये, कोटक महिंद्रा लाइफ की 35 प्रतिशत बढ़कर 640.26 करोड़ रुपये और मैक्स लाइफ की 31 प्रतिशत बढ़कर 731.80 करोड़ रुपये पर पहुंच गई। केनरा एचएसबीसी ओबीसी लाइफ की प्रीमियम आय भी आलोच्य महीने में 56 प्रतिशत उछलकर 186.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गयी। इसके अलावा बजाज एलियांज लाइफ की प्रीमियम आय 50.3 प्रतिशत बढ़कर 692.86 करोड़ रुपये पर पहुंच गई।

पारंपरिक उद्योगों को बढ़ावा देने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे- नितिन गडकरी
 
हालांकि, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल लाइफ की प्रीमियम आय फरवरी 2021 में 19 प्रतिशत घटकर 1,737.03 करोड़ रुपये रही। प्रामेरिका लाइफ की नए कारोबार से प्रीमियम आय फरवरी महीने में 32.1 प्रतिशत घटकर 23.18 करोड़ रुपये और टाटा एआईए लाइफ की प्रीमियम आय 0.86 प्रतिशत घटकर 354.12 करोड़ रुपये रही।

एलआईसी की कुल कमाई घटी

संचयी रूप से नए कारोबार से प्रीमियम आय चालू वित्त वर्ष 2020-21 में अप्रैल-फरवरी के दौरान 0.59 प्रतिशत बढ़कर 2,34,861.30 करोड़ रुपये के आंकड़े पर पहुंच गई। इसमें चालू वित्त वर्ष के पहले 11 महीनों में एलआईसी की नए कारोबार से प्रीमियम आय 3.01 प्रतिशत घटकर 1,56,068.64 करोड़ रुपये रही। हालांकि, निजी क्षेत्र की जीवन बीमा कंपनियों की नए कारोबार से प्रीमियम आय 8.56 प्रतिशत बढ़कर 78,792.66 करोड़ रुपये रही।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें