ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessLIC agents employees Bonanza Govt increases gratuity limit announces 30 percent uniform rate of family pension Business News India

LIC के लाखों कर्मचारियों को सरकार से सौगात, पेंशन से ग्रेज्युटी तक के बदले नियम

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के लाखों एजेंट और कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। वित्त मंत्रालय ने ग्रेच्युटी लिमिट और फैमिली पेंशन में वृद्धि सहित कई कल्याणकारी उपायों को मंजूरी दी।

LIC के लाखों कर्मचारियों को सरकार से सौगात, पेंशन से ग्रेज्युटी तक के बदले नियम
Varsha Pathakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 18 Sep 2023 06:42 PM
ऐप पर पढ़ें

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के लाखों एजेंट और कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, वित्त मंत्रालय ने ग्रेच्युटी लिमिट और फैमिली पेंशन में वृद्धि सहित कई कल्याणकारी उपायों को मंजूरी दी है। ग्रेच्युटी लिमिट को अब 3 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दिया गया है। इससे फिर नौकरी पर रखे गए एजेंट के रिन्यूएबल कमीशन के तहत पात्र होने का भी प्रावधान है, जिससे उनकी वित्तीय स्थिरता में सुधार होगा। वर्तमान में LIC एजेंट पुरानी एजेंसी के तहत पूरे किए गए किसी भी काम के आधार पर रिन्यूएबल  कमीशन के लिए पात्र नहीं हैं।

एजेंट के टर्म इंश्योरेंस कवर की मौजूदा सीमा 3,000-10,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000-1,50,000 रुपये कर दी गई है। टर्म इंश्योरेंस में इस वृद्धि से वे एजेंट जो अब इस दुनिया में नहीं हैं उनके परिवारों को काफी फायदा होगा। LIC कर्मचारियों के संबंध में मंत्रालय ने परिवारों के कल्याण के लिए 30 प्रतिशत की एक समान दर पर फैमिली पेंशन को भी मंजूरी दी है।

भारत से कारोबार समेटने की तैयारी में डिज्नी, खरीदार की रेस में मुकेश अंबानी

कितने कर्मचारियों को फायदा
सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक 13 लाख से अधिक एजेंट और एक लाख से अधिक नियमित कर्मचारी इन कल्याणकारी उपायों से लाभान्वित होंगे, जो LIC के विकास, भारत में बीमा पैठ को गहरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

यह भी पढ़ें- 1 बोनस शेयर और 10 टुकड़ों में बंटा यह स्टॉक, अब ₹13,500 का निवेश बना ₹1.35 लाख, निवेशक गदगद
    
बता दें कि वर्ष 1956 में पांच करोड़ रुपये की शुरुआती पूंजी के साथ स्थापित LIC के पास 31 मार्च, 2023 तक 40.81 लाख करोड़ रुपये की जीवन निधि के साथ 45.50 लाख करोड़ रुपये का परिसंपत्ति आधार था।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े