Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़less money will be deduct from salary for esi

3.6 करोड़ कर्मचारियों को राहत, ESI के लिए सैलरी से कटेगा कम पैसा

केंद्र ने कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) योजना के तहत किए जाने वाले योगदान को वेतन के 6.5% से घटाकर 4% करने का निर्णय किया है। इसमें नियोक्ता का योगदान 4.75% से 3.25% और कर्मचारियों का योगदान 1.75% से...

3.6 करोड़ कर्मचारियों को राहत, ESI के लिए सैलरी से कटेगा कम पैसा
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता Fri, 14 June 2019 08:10 AM
हमें फॉलो करें

केंद्र ने कर्मचारी राज्य बीमा (ईएसआई) योजना के तहत किए जाने वाले योगदान को वेतन के 6.5% से घटाकर 4% करने का निर्णय किया है। इसमें नियोक्ता का योगदान 4.75% से 3.25% और कर्मचारियों का योगदान 1.75% से घटकर 0.75% रह जाएगा। यह बदलाव एक जुलाई से लागू होगा। 

केंद्र के इस फैसले से करीब 3.6 करोड़ कर्मियों एवं 12.85 लाख नियोक्ताओं को राहत मिलेगी। ईएसआई के तहत आने वाले निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के वेतन से कम कटौती होगी। यदि दस हजार रुपये पाने वाले कर्मचारी की मासिक कटौती पहले 175 रुपये हो रही थी तो अब यह सिर्फ 75 रुपये ही प्रतिमाह होगी। इसी प्रकार नियोक्ता को भी अपनी हिस्सेदारी कम देनी होगी। 

इंडियाबुल्स के खिलाफ धन की हेराफेरी के आरोपों में दायर याचिका वापस, शेयर 12% उछले

केंद्रीय श्रम मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि कर्मचारी एवं नियोक्ता की ओर से किए जाने वाले योगदान की वर्तमान दरें एक जनवरी 1997 को तय की गई थीं। इसके बाद से ही इसमें कोई बदलाव नहीं किया था। 

उन्होंने कहा कि 2017 में ईएसआई का दायरा 15 हजार महीना वेतन पाने वालों से बढ़ाकर 21 हजार रुपये महीना कमाने वालों तक कर दिया गया था। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें