Lemon Tree Hotels mark in 140 rupees mark in coming days expert bullish 140 रुपये तक जाएगा भाव! क्रिकेट वर्ल्ड कप की वजह से एक्सपर्ट बुलिश , Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Lemon Tree Hotels mark in 140 rupees mark in coming days expert bullish

140 रुपये तक जाएगा भाव! क्रिकेट वर्ल्ड कप की वजह से एक्सपर्ट बुलिश

Lemon Tree Hotels के शेयरों की कीमतों में पिछले 6 महीने के दौरान 50 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। लेमन ट्री होटल्स के शेयरों के प्रदर्शन को लेकर एक्सपर्ट बुलिश नजर आ रहे हैं।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Oct 2023 09:37 AM
share Share
Follow Us on
140 रुपये तक जाएगा भाव! क्रिकेट वर्ल्ड कप की वजह से एक्सपर्ट बुलिश

देश में 12 साल बाद एक बार फिर से क्रिकेट वर्ल्ड कप (Cricket World Cup 2023) का आयोजन किया जा रहा है। देश की इकोनॉमी के लिए यह ईवेंट शानदार रहेगा। त्योहारों का सीजन और क्रिकेट वर्ल्ड-कप से कई कंपनियों की कमाई बढ़ सकती है। Lemon Tree Hotels इसमें से एक है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले 6 महीने के दौरान 50 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। 

क्रिकेट वर्ल्ड-कप की वजह से होटल कारोबार को अधिक फायदा होने की उम्मीद है। Lemon Tree Hotels को भी इस ईवेंट से काफी उम्मीदें हैं। कंपनी के पास अलग-अलग शहरों में कई होटल हैं। ऐसे में कंपनी इस दौरान बेहतर प्रदर्शन कर सकती है। एक्सपर्ट् भी इस स्टॉक को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं। 

एक्सपर्ट बोले 140 रुपये तक जाएगा भाव!

बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार हेमांग जानी ने कहा है कि Lemon Tree Hotels के शेयर आने वाले समय में 140 रुपये तक जा सकते हैं। साल 2023 में इस स्टॉक की कीमतों में 52 प्रतिशत की तेजी आई है। वहीं, 6 महीने पहले इस शेयर को खरीदकर होल्ड करने वाले इंवेस्टर्स को अबतक 52 प्रतिशत का फायदा हुआ है। 

Lemon Tree Hotels का 52 वीक हाई 126.70 रुपये है। और 52 वीक लो 70.25 रुपये प्रति शेयर है। कंपनी का मार्केट कैप 9411.89 करोड़ रुपये का है। बता दें, शुक्रवार को Lemon Tree Hotels के शेयरों का भाव 0.76 प्रतिशत की तेजी के साथ 118.80 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। 

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।