Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़latest gold price today 7th july 2020 sold at rs 48632 in bullion market

Gold Price Today: सोना-चांदी फिर महंगा, जानें कब सस्ता होगा गोल्ड, फटाफट चेक करें आज का रेट

Gold-Silver Price Today 7th July 2020:  सोने-चांदी की कीमतों में सुबह उछाल शाम तक आते-आते कमजोर पड़ गया। मंगलवार सुबह देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव 275 रुपये...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 July 2020 08:31 AM
हमें फॉलो करें

Gold-Silver Price Today 7th July 2020:  सोने-चांदी की कीमतों में सुबह उछाल शाम तक आते-आते कमजोर पड़ गया। मंगलवार सुबह देशभर के सर्राफा बाजारों में 24 कैरेट सोने का भाव 275 रुपये  प्रति 10 ग्राम महंगा होने के बाद 48632 रुपये पर खुला। वहीं शाम को यह बढ़त केवल 87 रुपये रह गई। अंत में सोना 48444 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। वहीं 23 कैरेट सोने का दाम 48250 रुपये पर पहुंचा। जबकि चांदी के रेट में 276 रुपये प्रति किलो उछाल देखी गई।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com)  सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है। IBJA द्वारा जारी किए गए रेट देशभर में सर्वमान्य है। हालांकि इस वेबसाइट पर दिए गए रेट में जीएसटी (GST) शामिल नहीं किया गया है।  ibjarates के मुताबिक 7 जुलाई 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे...

7 जून का फाइनल रेट

धातु 7 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 6 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 48444 48357 87
Gold 995 (23 कैरेट) 48250 48163 87
Gold 916 (22 कैरेट) 44375 44295 80
Gold 750 (18 कैरेट) 36333 36268 65
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28340 28289 51
Silver 999 48870 Rs/Kg 48594 Rs/Kg 276 Rs/Kg

दिल्ली सर्राफा बाजार में इस भाव पर बिका सोना

रुपये का मूल्य गिरने के बाद दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 102 रुपये के उछाल के साथ 49,228 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी।   इससे पहले सोमवार को सोना 49,126 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।हालांकि, चांदी की कीमत 249 रुपये की हानि के साथ 50,573 रुपये प्रति किलोग्राम रह गयी जो सोमवार को 50,822 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।  

एचडीएफसी सिक्योरिटीज (जिंस) के वरिष्ठ विश्लेषक तपन पटेल ने कहा, ''रुपये के मूल्य में गिरावट आने के बाद दिल्ली में 24 कैरेट सोने के भाव में 102 रुपये की तेजी आई। अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले रुपये में गिररावट जारी रही और मंगलवार को यह 25 पैसे टूटकर 74.93 रुपये प्रति डॉलर (प्रारंभिक आंकड़ा) पर बंद हुआ।अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना मामूली गिरावट के साथ 1,781 डॉलर प्रति औंस रह गया जबकि चांदी 18.08 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रुख के साथ बंद हुई।

7 जून सुबह का रेट

धातु 7 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम) 6 जुलाई का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 (24 कैरेट) 48632 48357 275
Gold 995 (23 कैरेट) 48437 48163 274
Gold 916 (22 कैरेट) 44547 44295 252
Gold 750 (18 कैरेट) 36474 36268 206
Gold 585 ( 14 कैरेट) 28450 28289 161
Silver 999 49333 Rs/Kg 48594 Rs/Kg 739

सोना कब होगा सस्ता

सोना कब सस्ता होगा? इस सवाल पर केडिया कहते हैं कि सोने के दाम तभी गिरेंगे जब मार्केट में कोई कोरोना की वैक्सीन आ जाए और वह सफल भी हो। इसके अलावा भारत और चीन सोना नहीं खरीदते हैं तो दाम कुछ कम हो सकते हैं। फिर भी सोना 44000 से नीचे नहीं जाएगा। ये करेक्शन कोरोना वैक्सीन आने पर दिख सकता है। 

कमजोर हाजिर मांग से सोना-चांदी के वायदा कीमतों में गिरावट

कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में मंगलवार को सोना की कीमत 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,140 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। वहीं चांदी की कीमत 385 रुपये की गिरावट के साथ 49,405 रुपये प्रति किग्रा रह गई। एमसीएक्स में सोने के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 85 रुपये अथवा 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,140 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 1,152 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोने के अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 33 रुपये अथवा 0.07 प्रतिशत की गिरावट के साथ 48,320 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 7,844 लॉट के ₨लिए कारोबार हुआ।

चांदी भी फिसली

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 385 रुपये अथवा 0.77 प्रतिशत की गिरावट के साथ 49,405 रुपये प्रति किग्रा रह गई जिसमें 11,223 लॉट के लिए कारोबार हुआ।   वैश्विक स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.35 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,787.30 डॉलर प्रति औंस था।  न्यूयॉर्क में चांदी की कीमत 1.28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 18.35 डॉलर प्रति औंस रह गई।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें