Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़latest gold price on 17th june 2020 sold at 47596 rs per 10 gm latest price 24 Carat 22 Carat 23 Carat gold

Gold Price Today: सस्ता हुआ सोना, चांदी महंगी, 24 कैरेट से 18 कैरेट तक के सोने का 17 जून का भाव जानें यहां

Gold-Silver Price Today 17th june 2020: देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने का हाजिर भाव में बुधवार सुबह मामूली तेजी दिखाने के बाद नरम पड़ गया। बुधवार को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 163 रुपये...

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 18 June 2020 08:13 AM
हमें फॉलो करें

Gold-Silver Price Today 17th june 2020: देशभर के सर्राफा बाजारों में सोने का हाजिर भाव में बुधवार सुबह मामूली तेजी दिखाने के बाद नरम पड़ गया। बुधवार को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 163 रुपये गिरकर 47377 रुपये पर आ गई। वहीं 23 कैरेट सोने का भाव भी 163 रुपये सस्ता होकर 47187 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया है। जबकि 22 कैरेट सोने का मूल्य अब 150 रुपये कम होकर 43397 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया।

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट (ibjarates.com)  सोने-चांदी की औसत कीमत अपटेड करती है।  ibjarates के मुताबिक 17 जून 2020 को सोने-चांदी के रेट इस प्रकार रहे..

17 जून का फाइनल रेट

धातु 17 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 16 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 47377 47540 -163
Gold 995 47187 47350 -163
Gold 916 43397 43547 -150
Gold 750 35533 35655 -122
Gold 585 27716 27811 -95
Silver 999 48190 47870 320

दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में 18 रुपये और चांदी में 380 रुपये की तेजी

राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 18 रुपये की तेजी के साथ 48,220 रुपये प्रति10 ग्राम हो गया। एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी है। इससे पहले के कारोबार में सोना 48,202 रुपये प्रति10 ग्राम पर बंद हुआ था।  एचडीएफसी सिक्योरिटीज के परिष्ठ विश्लेषक ़जिंस) तपन पटेल ने कहा, ''भारत और चीन के बीच तनाव बढ़ने तथाअंतरराष्ट्रीय सोने की कीमतों में स्थिरता के कारण दिल्ली में24 केरेट सोने की हाजिर कीमत में 18 रुपये की मामूली तेजी आई। चांदी की कीमत भी 380 रुपये की तेजी के साथ 49,250 रुपये प्रति किग्रा हो गयी जो मंगलवार को 48,870 रुपये प्रति किग्रा थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 1,725 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित रहा जबकि चांदी 17.45 डॉलर प्रति औंस पर अपरिवर्तित बंद हुआ।

17 जून का सुबह का रेट

धातु 17 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम) 16 जून का रेट (रुपये/10 ग्राम)

रेट में बदलाव (रुपये/10 ग्राम)

Gold 999 47596 47540 56
Gold 995 47405 47350 55
Gold 916 43598 43547 51
Gold 750 35697 35655 42
Gold 585 27844 27811 33
Silver 999 48146 Rs/Kg 47870 Rs/Kg 276 Rs/Kg

इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन दिल्ली के मीडिया प्रभारी राजेश खोसला के मुताबिक ibja देशभर के 14 सेंटरों से सोने-चांदी का करेंट रेट लेकर इसका औसत मूल्य बताता है। खोसला कहते हैं कि सोने-चांदी का करेंट रेट या यूं कहें हाजिर भाव अलग-अलग जगहों पर अलग हो सकते हैं पर इनकी कीमतों में मामूली अंतर होता है।

क्या है गोल्ड 999

हालमार्क वाली ज्वैलरी पर हॉलमार्क का निशान और कुछ अंक जैसे 999, 916, 875 लिखे होते हैं। इन्ही अंकों में आपके सोने की शुद्धता का राज छुपा होता है। ध्यान रहे हालमार्क के निशान के साथ 999 नंबर वाले सोने की ज्वैलरी 24 कैरेट की होती है। 999 का मतलब इसमें सोने की शुद्धता 99.9 फीसदी है। इसी तरह 23 कैरेट सोने पर 995, वहीं 22 कैरेट सोने पर 916, 21 कैरेट पर 875, 18 कैरेट पर 750 अंक पड़े होते हैं। 
 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें