ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessLatent View Analytics IPO sets new subscription record at 338 times with bids Paytm Business News India

Latent के आईपीओ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पारस डिफेंस से Paytm तक को पछाड़ा

भारतीय शेयर बाजार के इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) सेग्मेंट में नया इतिहास बना है। दरअसल, डेटा एनालिटिक्स कंपनी Latent View Analytics के आईपीओ को जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है। इस कंपनी का 338 गुना...

Latent के आईपीओ ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पारस डिफेंस से Paytm तक को पछाड़ा
लाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीFri, 12 Nov 2021 07:31 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

भारतीय शेयर बाजार के इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) सेग्मेंट में नया इतिहास बना है। दरअसल, डेटा एनालिटिक्स कंपनी Latent View Analytics के आईपीओ को जबरदस्त रेस्पॉन्स मिला है। इस कंपनी का 338 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है।

इसी के साथ कंपनी ने पारस डिफेंस, पेटीएम जैसी बड़ी कंपनियों के आईपीओ को भी पछाड़ दिया है। आईपीओ के इस सब्सक्रिप्शन का मतलब ये हुआ कि कंपनी को लेकर निवेशकों के बीच जबरदस्त भरोसा है। ग्रे मार्केट प्रीमियम यानी जीएमपी भी 300 रुपए के करीब पहुंच गया है। आसान भाषा में समझें तो जब कंपनी शेयर बाजार में लिस्टेड होगी तो प्रति स्टॉक 300 रुपए तक का फायदा होगा।     

सब्सक्रिप्शन कितना मिला: Latent View Analytics के प्रति IPO करीब 338 निवेशकों ने दांव लगाया है। आईपीओ के तहत शेयर का मूल्य दायरा 190-197 रुपये है। एक आईपीओ में 76 शेयरों का लॉट था। एक लॉट की कीमत करीब 15 हजार रुपए थी। कंपनी इसके जरिए 600 करोड़ रुपए जुटा रही है।

पारस डिफेंस का तोड़ा रिकॉर्ड: ये पहली बार है जब दो कंपनियों के इश्यू को 300 गुना से ज्यादा रिस्पांस मिला है। इससे पहले पारस डिफेंस एंड स्पेस टेक्नोलॉजी के आईपीओ को 304 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। आपको बता दें कि शेयर बाजार में लिस्टिंग के दिन ही पारस डिफेंस का स्टॉक प्राइस तीन गुना तक बढ़ गया। वहीं, निवेशकों का पैसा कई गुना बढ़ गया। 

Droom के आईपीओ की तैयारी, कंपनी ने सेबी के पास जमा कराए दस्तावेज

वहीं, दो दिन पहले ही बंद हुए पेटीएम की पैरेंट कंपनी के आईपीओ को सुस्त रेस्पॉन्स मिला है। ये आईपीओ 1.89 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ है। रकम के लिहाज से ये देश का सबसे बड़ा आईपीओ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें