ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News Businesslataest Price lpg cylinder Nonsubsidised 14Kg Indane Gas in delhi kolkata chennai mumbai

नए साल पर बिगड़ा किचन का बजट, 19 रुपये महंगा हुआ गैर सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर, विमान ईंधन का दाम भी बढ़ा

पिछले साल नए साल के मौके पर मोदी सरकार ने एलपीजी सिलिंडर के दाम में भारी कटौती कर देशवासियों को तोहफा दिया था, तब गैर-सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत में 120.50 रुपये की कटौती की गई थी। लेकिन इस बार...

नए साल पर बिगड़ा किचन का बजट, 19 रुपये महंगा हुआ गैर सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर, विमान ईंधन का दाम भी बढ़ा
लाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीWed, 01 Jan 2020 02:02 PM
ऐप पर पढ़ें

पिछले साल नए साल के मौके पर मोदी सरकार ने एलपीजी सिलिंडर के दाम में भारी कटौती कर देशवासियों को तोहफा दिया था, तब गैर-सब्सिडी वाले सिलिंडर की कीमत में 120.50 रुपये की कटौती की गई थी। लेकिन इस बार रसोई गैस उपभोक्ताओं को नए वर्ष के पहले ही दिन महंगाई की मार पड़ी है। लगातार पांचवे महीने रसोईं गैस सिलेंडर के बाजार भाव में बढ़ोतरी हुई है।

विमान ईंधन का दाम भी बढ़ा

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में तेजी के चलते विमान ईंधन (एटीएफ) के दाम में बुधवार को 2.6 प्रतिशत की वृद्धि की गई। बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर भी 19 रुपये महंगा हो गया है।   सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों की मूल्य के बारे में जारी अधिसूचना के अनुसार , दिल्ली में विमान ईंधन की कीमत 1,637.25 रुपये किलोलीटर यानी 2.6 प्रतिशत बढ़कर 64,323.76 रुपये प्रति किलोलीटर हो गई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में तेजी की वजह से दरों में लगातार दूसरे महीने वृद्धि की गई है। इससे पहले एक दिसंबर को एटीएफ के दामों में मामूली 13.88 रुपये किलोलीटर की वृद्धि की गई थी।  इस वृद्धि का बोझ पहले से नकदी संकट का सामना कर रही एयरलाइन कंपनियों पर पड़ेगा। 
जानें किस शहर में कितने का मिल रहा है इंडेन का गैर सब्सिडी वाला घरेलू गैस सिलेंडर (14.2 किलो)

शहर दाम (1 जनवरी 2020 ) दिसंबर 2019 का भाव
दिल्ली 714 695
कोलकाता 747 725.5
मुंबई 684.5 665
चेन्नई 734 714

कमर्शियल सिलेंडर (19 किलो) पर 29.50 रुपये का इजाफा हुआ है। कारोबारियों को अब सिलेंडर के लिए 1325.00 रुपये चुकाने होंगे। वहीं पांच किलो वाले छोटू सिलेंडर पर सात रुपये की बढ़ोतरी के बाद यह 276 रुपये का पड़ेगा। इस बार घरेलू गैस उपभोक्ताओं के खातों में 238.10 रुपये की सब्सिडी आएगी। 

12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है सरकार

वर्तमान में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है। अगर इससे अधिक सिलेंडर चाहिए तो बाजार मूल्य पर खरीदारी करनी होती है। हालांकि सरकार हर साल 12 सिलेंडरों पर जो सब्सिडी देती है, उसकी कीमत भी महीने-दर-महीने बदलती रहती है। औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक सब्सिडी की राशि निर्धारित करते हैं।

दिसंबर में इतनी थी कीमत

दिसंबर में दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए आपको 695.00 रुपये चुकाने पड़ते थे। कोलकाता में इसका दाम 725.50 रुपये था. वहीं मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम क्रमश: 665.00 और 714.00 रुपये था।

 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें