Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Large cap stock 3M India declares 850 rs per share dividend PAT rises 65 percent in Q2 detail here - Business News India

₹850 का डिविडेंड देगी ये कंपनी, खबर से 1735 रुपये चढ़ गया शेयर का भाव

लार्ज कैप कंपनी 3M India ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अंतरिम लाभांश यानी डिविडें की भी घोषणा की है। कंपनी ने 850 प्रति इक्विटी शेयर लाभांश देने की बात कही है।

₹850 का डिविडेंड देगी ये कंपनी, खबर से 1735 रुपये चढ़ गया शेयर का भाव
Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 9 Nov 2022 07:18 PM
हमें फॉलो करें

वैसे तो शेयर बाजार में बुधवार को बिकवाली का माहौल रहा लेकिन कुछ लार्ज कैपिटल वाली कंपनियों के स्टॉक में बंपर उछाल आया। ऐसी ही लार्ज कैप कंपनी-3M India है। कारोबार के अंत में 3M India के शेयर में 4.57% या 1026.75 रुपये की तेजी देखने को मिली।

शेयर का भाव 23472.70 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान शेयर का भाव 24181.75 रुपये तक गया था। इस लिहाज से कारोबार के दौरान शेयर के भाव में 1,735 रुपये तक की तेजी आई। फिलहाल, 3M India का मार्केट कैपिटल ₹26,442.16 करोड़ है।

शेयर में तेजी की वजह: दरअसल, 3M India ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने अंतरिम लाभांश यानी डिविडें की भी घोषणा की है। कंपनी ने 850 प्रति इक्विटी शेयर लाभांश देने की बात कही है। मतलब ये हुआ कि प्रति शेयर निवेशकों को 850 रुपये का मुनाफा मिलेगा। 3M India के मुताबिक रिकॉर्ड तिथि 22 नवंबर, 2022 तय की गई है। 9 दिसंबर, 2022 या उससे पहले शेयरधारकों को लाभांश का भुगतान किया जाएगा।

कैसे हैं तिमाही नतीजे: सितंबर तिमाही के दौरान 3M India का नेट प्रॉफिट 65.44% बढ़कर ₹106.23 करोड़ हो गया है। एक साल पहले इसी अवधि में 64.21 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। पहली तिमाही में नेट प्रॉफिट 84.25 करोड़ रुपये था। इस लिहाज से नेट प्रॉफिट में 26% की बढ़ोतरी हुई है। सितंबर तिमाही में बिक्री 16.26% बढ़कर ₹976.70 करोड़ हो गई। जबकि पिछले साल की इसी तिमाही में ₹840.10 करोड़ थी। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें