Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Kotak Mahindra bank share delivered 116918 percent 1 lakh turn into 11 crore expert bullish - Business News India

₹1.65 का शेयर ₹1930 का हुआ, निवेशकों के 1 लाख बने ₹11.70 करोड़, एक्सपर्ट बोले- ₹2230 पर जाएगा भाव!

Multibagger Stock: आज हम आपको एक खास शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को मालामाल करने का काम किया है। यह शेयर कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra bank) का है।

₹1.65 का शेयर ₹1930 का हुआ, निवेशकों के 1 लाख बने ₹11.70 करोड़, एक्सपर्ट बोले- ₹2230 पर जाएगा भाव!
Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 Dec 2022 04:01 PM
हमें फॉलो करें

Multibagger Stock: आज हम आपको एक खास शेयर के बारे में बता रहे हैं जिसने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को मालामाल करने का काम किया है। यह शेयर कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra bank) का है। पिछले 20 सालों में यह शेयर ₹1.65 प्रति शेयर से बढ़कर ₹1,930.80 पर पहुंच गए। इस दौरान इसने 116918.18% का मल्टीबैगर रिटर्न (stock return) दिया। यानी अगर कोई निवेशक बीस साल पहले इस बैंकिंग शेयर (Banking stock) में ₹1 लाख का निवेश करता तो आज यह रकम बढ़कर ₹11.70 करोड़ हो जाती।

यह भी पढ़ें- ₹90 का यह स्टॉक ₹380 पर पहुंचा, अब कंपनी दोबारा देगी 1 पर 1 बोनस शेयर, 10 दिसंबर है रिकॉर्ड डेट

टारगेट प्राइस ₹2230 है
एमके ग्लोबल ने ₹2230 के टारगेट के साथ कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों पर 'बाय' रेटिंग दी है। यह इसके मौजूदा बाजार वैल्यू की तुलना में 15.50% अधिक है। कोटक महिंद्रा बैंक एक प्रमुख वित्तीय सेवा समूह है जो खुदरा बैंकिंग, ट्रेजरी और कॉर्पोरेट बैंकिंग, निवेश बैंकिंग, स्टॉक ब्रोकिंग, व्हीकल  फाइनेंस, सलाहकार सेवाएं, संपत्ति प्रबंधन, जीवन बीमा और सामान्य बीमा सहित बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं की एक डिटेल  चेन  सर्विस  देता है।

यह भी पढ़ें- मत बेचें यह शेयर! ₹1150 पर जाने वाला है भाव, 40 में से 39 एक्पसर्ट ने कहा- जल्दी खरीद लो

कोटक महिंद्रा बैंक का लाभ 27 प्रतिशत बढ़ा
कोटक महिंद्रा बैंक का चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में नेट प्राॅफिट करीब 27 फीसदी बढ़कर 2,581 करोड़ रुपये हो गया। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 2,032 करोड़ रुपये का लाभ हुआ था। बैंक ने शेयर बाजारों को अपने तिमाही नतीजे की जानकारी देते हुए कहा कि जुलाई-सितंबर के बीच उसकी कुल आय बढ़कर 10,047 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष 8,408 करोड़ रुपये थी। बैंक ने शेयर बाजारों को अपने तिमाही नतीजे की जानकारी देते हुए कहा कि जुलाई-सितंबर के बीच उसकी कुल आय बढ़कर 10,047 करोड़ रुपये हो गई जो पिछले वर्ष 8,408 करोड़ रुपये थी।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें