Kotak Mahindra Bank के कस्टमर्स की चांदी, FD पर मिलेगा 7% का रिटर्न
अपनी जमा पूंजी निवेश करके एक निश्चित अवधि के बाद गारंटीड रिटर्न पाने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अब भी लोगों की पहली पसंद है। FD में एक निश्चित टाइम पीरियड के बाद आपको मूल सहित ब्याज भी मिल जाता है।

इस खबर को सुनें
अपनी जमा पूंजी निवेश करके एक निश्चित अवधि के बाद गारंटीड रिटर्न पाने के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) अब भी लोगों की पहली पसंद है। FD में एक निश्चित टाइम पीरियड के बाद आपको मूल सहित अच्छा-खासा ब्याज भी मिल जाता है। प्राइवेट सेक्टर लेंडर कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर अपने इंटरेस्ट रेट्स को बढ़ा दिया है। ब्याज दरों में इजाफे के बाद बैंक 7 दिन से 10 साल की एफडी के लिए अपने सामान्य ग्राहकों को 2.75 पर्सेंट से 6.20 पर्सेंट का ब्याज देगा। वहीं, बैंक इसी टाइम पीरियड के लिए अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 3.25 पर्सेंट से 6.70 पर्सेंट का ब्याज देगा। आपको बता दें कि बढ़ी हुईं नई ब्याज दरें 30 नवंबर 2022 से लागू हैं।
यह भी पढ़ें-छंटनी के माहौल में SAMSUNG का बड़ा ऐलान, इस काम के लिए 1000 नए इंजीनियर्स की होगी भर्ती
कोटक महिंद्रा बैंक के बढ़े हुए फिक्स्ड डिपॉजिट रेट्स
एफडी रेट्स में इस इजाफे के बाद बैंक अपने ग्राहकों को 7 दिन से 14 दिन की एफडी पर 2.75 पर्सेंट, 15 दिन से 30 दिन की एफडी पर 3 पर्सेंट, 31 दिन से 45 दिन की एफडी पर 3.25 पर्सेंट, 46 दिन से 90 दिन की एफडी पर 3.50 पर्सेंट, 91 दिन से 120 दिन की एफडी पर 4 पर्सेंट और 121 दिन से 179 दिन की एफडी पर 4.25 पर्सेंट का ब्याज देगा। दूसरी ओर बैंक 180 दिन से 270 दिन की एफडी पर 5.50 पर्सेंट, 271 दिन से 363 दिन की एफडी पर 5.75 पर्सेंट, 364 दिन की एफडी पर 6 पर्सेंट, 365 दिन से 389 दिन की एफडी पर 6.25 पर्सेंट और 390 दिन से लेकर 23 महीने से कम की एफडी पर 6.40 पर्सेंट का ब्याज देगा।
यह भी पढ़ें-8% का ब्याज देगी ये फाइनेंस कंपनी, अब FD करने पर मिलेगा ज्यादा मुनाफा
इस टाइम पीरियड की एफडी पर अधिकतम ब्याज
ब्याज दरों में इजाफे के क्रम में बैंक 23 महीने से लेकर 2 साल से कम की एफडी पर अधिकतम 6.50 पर्सेंट का ब्याज देगा। जबकि बैंक 2 साल से लेकर 3 साल से कम की एफडी पर 6.40 पर्सेंट, 3 साल से लेकर 4 साल से कम की एफडी पर 6.30 पर्सेंट, 4 साल से लेकर 5 साल से कम की एफडी पर 6.25 पर्सेंट और 5 साल से लेकर 10 साल की 2 पर 6.20 पर्सेंट का ब्याज देगा। कोटक महिंद्रा बैंक में एफडी करने के लिए न्यूनतम अमाउंट 5,000 रुपये है जबकि अधिकतम अमाउंट की कोई लिमिट नहीं है। वही बैंक 60 साल से नीचे के अपने सीनियर सिटीजन ग्राहकों को एडिशनल 50 बेसिस प्वाइंट का ब्याज देगा।
