Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Kody Technolab Shares listed on 170 rupee IPO Subscribed more than 50 times - Business News India

170 रुपये पर लिस्ट हुआ इस छोटी कंपनी का IPO, 50 गुना से ज्यादा लगा था दांव

कमजोर बाजार में भी कोडी टेक्नोलैब (Kody Technolab) के शेयर प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हुए हैं। कंपनी के शेयर 170 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के ठीक बाद कंपनी के शेयर 178 रुपये पर पहुंच गए।

Vishnu Soni लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीWed, 27 Sep 2023 10:55 AM
share Share

अलग-अलग इंडस्ट्रीज को सॉफ्टवेयर डिवेलपमेंट सर्विसेज देने वाली कंपनी कोडी टेक्नोलैब की शेयर बाजार में मजबूत लिस्टिंग हुई है। कमजोर बाजार में भी इस छोटी कंपनी के शेयर प्रीमियम के साथ लिस्टिंग हुए हैं। कोडी टेक्नोलैब लिमिटेड (Kody Technolab) के शेयर 170 रुपये पर लिस्ट हुए हैं। लिस्टिंग के ठीक बाद कंपनी के शेयर 178 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर पहुंच गए। 

कंपनी के IPO पर लगा था 51.55 गुना दांव
कोडी टेक्नोलैब लिमिटेड (Kody Technolab) का आईपीओ टोटल 51.55 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स का कोटा 53.56 गुना सब्सक्राइब हुआ था। वहीं, आईपीओ की दूसरी कैटेगरी में 41.17 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। आईपीओ से पहले कंपनी में प्रमोटर की हिस्सेदारी 100 पर्सेंट थी, जो कि अब 73.01 पर्सेंट हो गई है। 

यह भी पढ़ें- कर्ज के जंजाल में फंसी वेदांता, मूडीज की रिपोर्ट के बाद लगा तगड़ा झटका, शेयरों ने लगाया गोता

160 रुपये था आईपीओ का प्राइस
कोडी टेक्नोलैब का आईपीओ 160 रुपये के फिक्स्ड प्राइस पर आया था। कंपनी के आईपीओ का सब्सक्रिप्शन 15 सितंबर 2023 को ओपन हुआ और 20 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन खुला रहा। कोडी टेक्नोलैब के पब्लिक इश्यू का टोटल साइज 27.52 करोड़ रुपये का था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स 1 लॉट के लिए बोली लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 800 शेयर हैं। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में 128,000 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा। कंपनी के शेयर एनएसई एसएमई प्लेटफॉर्म पर लिस्ट हुए हैं। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें