ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessKNR Construction Ltd have 8872 crore rupees order share surges 6 percent stock price 289 rupees Business News India

कंस्ट्रक्शन कंपनी के पास ₹8872 करोड़ का ऑर्डर, लगातार चढ़ रहा शेयर, ₹289 पर आया भाव

Stock Order: केएनआर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के शेयर (KNR Construction Ltd) लगातार मिल रहे ऑर्डर के बाद फोकस में हैं। आज सोमवार को कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली।

कंस्ट्रक्शन कंपनी के पास ₹8872 करोड़ का ऑर्डर, लगातार चढ़ रहा शेयर, ₹289 पर आया भाव
Varsha Pathakलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 25 Sep 2023 08:09 PM
ऐप पर पढ़ें

Stock Order: केएनआर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के शेयर  (KNR Construction Ltd) लगातार मिल रहे ऑर्डर के बाद फोकस में हैं। आज सोमवार को कंपनी के शेयरों में जबरदस्त तेजी देखने को मिली। केएनआर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के शेयर आज  इंट्रा डे ट्रेड में 6.17% उछलकर 289 रुपये पर पहुंच गए थे। यह इसका 52- वीक का नया हाई भी है। स्टॉक ने 3 साल में 130 फीसदी और एक दशक में 5,100% से ज्यादा का मल्टीबैगर रिटर्न दिया। 

शेयरों में तेजी की वजह
KNR कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी KNR रामतीर्थम इंफ्रा प्राइवेट लिमिटेड को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) से एक प्रोजेक्ट के लिए ऑर्डर मिला है। इस ऑर्डर के तहत कंपनी आंध्र प्रदेश में भारतमाला परियोजना चरण -1 के तहत बेंगलुरु-विजयवाड़ा इकोनॉमिक कोरिडोर के मर्रिपुडी से सोमवरप्पाडु तक छह-लेन का काम करेगी। बता दें कि 31 मार्च 2023 तक कंपनी की कुल ऑर्डर बुक 8,872.10 करोड़ रुपये है। इसमें 1,780 करोड़ रुपये के एल1 ऑर्डर भी शामिल हैं। ऑर्डर बुक में सड़क क्षेत्र और सिंचाई क्षेत्र के ऑर्डर शामिल हैं। 

 LPG सस्ता करने के बाद मोदी सरकार देने जा रही एक और बड़ा तोहफा, मिडिल क्लास को होगा फायदा

तिमाही नतीजे क्या है
केएनआर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड  का कुल रेवेन्यू जून तिमाही में 981.01 करोड़ रुपये रहा जो Q1FY23 की तुलना में 0.06 प्रतिशत अधिक है। वहीं, PAT 38.60% बढ़कर 127.88 करोड़ रुपये हो गया। Q4FY23 के लिए EPS 4.88 रुपये है। कंपनी ने 2 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक शेयर पर 0.25 रुपये का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है। इसके लिए  रिकॉर्ड तिथि 09 सितंबर, 2023 तय किया गया था। केएनआर कंस्ट्रक्शन लिमिटेड, 1995 में निगमित, मुख्य रूप से सड़कों, पुलों, फ्लाईओवर और सिंचाई परियोजनाओं के निर्माण में लगी हुई है। स्टॉक का पीई 15.06x है जबकि इंडस्ट्री का पीई 32.8x है। 


 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें