Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Know where Sukanya Samriddhi Yojana or Public Provident Fund will get the best returns check details - Business News India

सुकन्या समृद्धि योजना या पब्लिक प्रोविडेंट फंड जानें कहां मिलेगा सबसे शानदार रिटर्न, चेक करें डीटेल्स 

सुकन्या समृद्धि योजना और पब्लिक प्रोविडेंट फंड भारत सरकार की तरफ से शुरू की गई लोकप्रिय योजनाएं हैं। बड़ी संख्या में लोग यहां निवेश करते हैं। लोगों के आकर्षण की बड़ी वजह है सिक्योरिटी के साथ मिलने...

Tarun Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्ली Fri, 24 Sep 2021 01:13 PM
हमें फॉलो करें

सुकन्या समृद्धि योजना और पब्लिक प्रोविडेंट फंड भारत सरकार की तरफ से शुरू की गई लोकप्रिय योजनाएं हैं। बड़ी संख्या में लोग यहां निवेश करते हैं। लोगों के आकर्षण की बड़ी वजह है सिक्योरिटी के साथ मिलने वाला शानदार रिटर्न। आइए जानते हैं इन दोनों योजनाओं से जुड़ी डीटेल्स-

क्या सारा पैसा सुकन्या समृद्धि योजना में लगाना सही? 

विशेषज्ञों के अनुसार हमें अपना सारा पैसा सुकन्या समृद्धि योजना में नहीं लगाना चाहिए। पब्लिक प्रोविडेंट फंड में भी कुछ पैसा इंवेस्ट करना चाहिए। सुकन्या समृद्धि योजना पर हमें 7.6 फीसद का ब्याज मिलता है। वहीं, पीपीएफ पर सिर्फ 7.1 फीसद की ब्याज दर है। ब्याज दर हर चार महीने पर रिवाइज्ड होता है। जब पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना में किसी एक को चुनना होता हो तो निवेशक को सुकन्या समृद्धि योजना को चुनना चाहिए, क्योंकि इस पर पीएफ की तुलना में ज्यादा रिटर्न मिलता है। अगर आप पीपीएफ में 15 साल तक इंवेस्टमेंट करते हैं तो वह आपको बेहतर विकल्प देगा, लेकिन इसलिए अपनी कमाई का एक हिस्सा पीपीएफ में भी निवेश जरूर करना चाहिए।

पब्लिक प्रोविडेंट फंड 

पीपीएफ निवेश करने से आपको सरकारी गारंटी मिलती है। इसमें आपको टैक्स छूट का भी लाभ मिलता है। आयकर अधिनियम के सेक्शन 80सी के तहत आप 1.5 लाख तक के निवेश पर टैक्स छूट ले सकते हैं। पीपीएफ अकाउंट की मेच्योरिटी 15 साल की होती है, लेकिन उसे 5-5 साल के लिए आगे बढ़ाया जा सकता है। इस खाते में मिनिमम और मैक्सिमम जमा करने की लिमिट 500 रुपये और 1.50 लाख है, लेकिन ध्यान रखें कि अगर अभिभावक के नाम से भी पीपीएफ अकाउंट खुला है तो दोनों अकाउंट मिलाकर ही अधिकतम रकम की लिमिट मानी जाएगी। ऐसा नहीं है कि दोनों अकाउंट में 1.5 लाख सालाना जमा हो सकता है।

सुकन्या समृद्धि योजना

इसमें सालाना न्यूनतम 250 रुपये जमा किया जा सकता है। योजना के तहत सालाना कम से कम 250 रुपये और अधिकतम 1.50 लाख रुपये जमा किया जा सकता है। सुकन्‍या समृद्धि योजना में अक्‍सर ब्‍याज की दर ज्‍यादा होती है। इसका कारण है कि यह स्‍कीम कविता जैसे माता-पिता को बेटी के भविष्‍य के लिए पैसा जुटाने को प्रोत्‍साहित करने के लिए है। हालांकि, डिपॉजिट बेटी के 15 साल का होने तक किया जा सकता है। वहीं 16वें साल से 21वें साल के बीच किसी डिपॉजिट की अनुमति नहीं है। हालांकि, अकाउंट पर ब्‍याज 21 साल तक मिलना जारी रहता है। लिहाजा, पैसे को लॉक होने के बावजूद 15 साल से आगे निवेश पर बंदिश है। साथ ही 18 साल के बाद 50 प्रतिशत पैसा निकाला जा सकता है। वहीं, बचा हुआ पैसा लड़की की उम्र 21 साल पूरा होने पर निकाला जा सकता है। 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें