ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ बिजनेसजानें क्या कहती है आपकी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट, इन बातों को ध्यान में रखने से कम होगी टेंशन

जानें क्या कहती है आपकी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट, इन बातों को ध्यान में रखने से कम होगी टेंशन

क्रेडिट कार्ड हमारी जिंदगी का प्रमुख हिस्सा हो गए हैं। क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट हमारे क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल का एक विस्तृत ब्योरा होता है। इसमें आपके द्वारा किया गया भुगतान, खरीददारी,क्रेडिट...

जानें क्या कहती है आपकी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट, इन बातों को ध्यान में रखने से कम होगी टेंशन
Karishma Singhलाइवमिंट,नई दिल्लीThu, 07 Jan 2021 04:12 PM
ऐप पर पढ़ें

क्रेडिट कार्ड हमारी जिंदगी का प्रमुख हिस्सा हो गए हैं। क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट हमारे क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल का एक विस्तृत ब्योरा होता है। इसमें आपके द्वारा किया गया भुगतान, खरीददारी,क्रेडिट बैलेंस, रिवॉर्ड प्वाइंट आदि की जानकारी होती है। ज्यादातर लोग बैलेंस देखने के अलावा बाकी की स्टेटमेंट ठीक तरह से नहीं पढ़ते हैं। आपको बता दें कि ये जानकारी पढ़ना आपके लिए फायदेमंद हो सकती है। क्या आप ऐसे लेन देन के लिए पेमेंट करने का सोच सकते हैं जिसका लाभ आपने कभी लिया ही नहीं। 

रायपुर की एक फिनटेक फर्म के सीईओ प्रांजल कामरा कहते हैं, क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को पढ़ने से आप संदिग्ध लेनदेन का पता लगा सकते हैं। अक्सर क्रेडिट कार्ड को ऐसी वस्तु के रुप में देखा जाता है जिससे एक क्लिक पर आप कुछ भी खरीद सकते हैं। कामरा कहते हैं, ऐसा करते वक्त हम भूल जाते हैं कि हम अपने सर पर कितना कर्ज इकट्ठा कर रहे हैं। इस वजह से इन स्टेटमेंट्स को ध्यान से पढ़ कर हम अपने खर्चों को बेहतर तरीके से समझ सकते हैं और अपने खर्चों को व्यवस्थित कर सकते हैं। इसके साथ ही आप अपने क्रेडिट कार्ड स्कोर की जानकारी भी रख सकते हैं ताकि आप अतिरिक्त कर्ज लेने से बचें और अधिक क्रेडिट स्कोर ना बने। 

सिर्फ 3 अरब डॉलर पीछे हैं एलन मस्क, जेफ बिजोस को पछाड़ बन सकते हैं दुनिया के सबसे अमीर 

बैंक बाजार डॉट कॉम के सीईओ अधिल शेट्टी कहते हैं, क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने में आप एक अनुभवी हों ये नए हों अपनी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट पढ़ने से आप अपने लेनदेन को बेहतर रूप से समझ पाएंगे। अपनी क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट को पढ़ते हुए इन बातों का ध्यान रखें।

इन प्वाइंटों को ध्यान से पढ़ें-

1. स्टेटमेंट ड्यू डेट- इसमें आप पेमेंट ड्यू डेट के साथ भ्रमित ना हों। स्टेटमेंट ड्यू डेट इस तारीख को कहते हैं जब आपका स्टेटमेंट जारी होता है। लेट पेमेंट के लिए ब्याज स्टेटमेंट जारी होने की पहली तारीख से तय तारीख तक लगता है।  

2. पेमेंट ड्यू डेट- यह वह तारीख है जिसमें बकाया राशि को कार्ड जारी करने वाली कंपनी को जमा करना होती है। पेमेंट आखिरी तारीख से पहले ही कर दें ताकि आपको बाद में कोई दिक्कत ना हो। 

3. ग्रेस पीरियड-पेमेंट ड्यू डेट के खत्म होने के बाद 3 दिनों का ग्रेस पीरियड दिया जाता है। ग्रेस पीरियड के बाद भुगतान ना करने पर लेट पेमेंट पेनाल्टी लगाई जाती है। 

4. मिनिमम अमाउंट ड्यू- यह बकाया राशि का प्रतिशत होता है ( लगभग 5 प्रतिशत) या सबसे कम राशि होती है (कुछ सौ रुपये) जिसे लेट फीस को बचाने के लिए देना होता है। जब तक आप इसे पूरी तरह से व्यवस्थित नहीं कर देते बकाया राशि पर ब्याज लगता जाएगा, भले ही आपने मिनिमम अमाउंट भर दिया हो। 

5. टोटल अमाउंट ड्यू- कुल देय राशि में न केवल वह राशि शामिल होगी जो पिछले महीने खर्च की गई है, बल्कि किसी भी लागू ब्याज या देर से भुगतान शुल्क, पिछले बिल से बकाया राशि, सेवा शुल्क, ओवरड्रेन शुल्क, लेनदेन शुल्क, नकद अग्रिम शुल्क आदि शामिल हैं। आपके क्रेडिट कार्ड का वार्षिक शुल्क भी देय कुल राशि में शामिल किया जाएगा।

6. बिलिंग साइकिल- यह लगातार दो स्टेटमेंट की तारीखों के बीच की अवधि है। आम तौर पर, बिलिंग चक्र की अवधि 30 दिनों की होती है। उन 30 दिनों के दौरान किए गए सभी लेन-देन क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट में दिखाई देंगे।

7. लेन-देन का विवरण- यह क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किए गए सभी लेनदेन की सूची है, इसमें इन-स्टोर और ऑनलाइन दोनों ही शामिल हैं। इसमें दिनांक, विवरण और लेनदेन मूल्य शामिल होंगे। यह सुनिश्चित करने के लिए कि कुछ छूटा तो नहीं है इसलिए इसे ध्यान से पढ़ना जरूरी है। आपकी लेन-देन सूची का अध्ययन करने का एक अन्य महत्वपूर्ण कारण यह भी है कि आप अपनी खर्च करने की आदतों का विश्लेषण करें और लंबे समय में अधिक बचत के लिए सतर्क हो सकें।

जानें Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।