ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News BusinessKhadi India business crosses Rs 88000 crore Khadi used in PPE kit

खादी का कारोबार साढ़े 88 हजार करोड़ रुपये के पार, पीपीई किट में भी Khadi का इस्तेमाल

आजादी की लड़ाई में कभी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली खादी अब कोरोना के खिलाफ जंग में भी उतर चुकी है। खादी परिधाान, सौंदर्य प्रसाधन , साबुन और शैंपू  बनाने वाला खादी इंडिया ने खादी का इस्तेमाल...

खादी का कारोबार साढ़े 88 हजार करोड़ रुपये के पार, पीपीई किट में भी Khadi का इस्तेमाल
Drigrajएजेंसी,नई दिल्लीSat, 09 May 2020 12:34 PM
ऐप पर पढ़ें

आजादी की लड़ाई में कभी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली खादी अब कोरोना के खिलाफ जंग में भी उतर चुकी है। खादी परिधाान, सौंदर्य प्रसाधन , साबुन और शैंपू  बनाने वाला खादी इंडिया ने खादी का इस्तेमाल करते हुए पीपीई किट तैयार किया है, जो अभी परीक्षण के दौर पर है और इसकी मंजूरी की प्रक्रिया चल रही है। यहीं नहीं कोरोना वायरस को मारने के लिए खादी इंडिया ने  हैंड सैनिटाइजर भी बाजार में उतार दिया है। समय के साथ खादी इंडिया अब एक बड़ा ब्रांड बन गया है।  खादी एवं  ग्रामोद्योग आयोग-केवीआईसी का वित्त वर्ष 2019-20 में कुल कारोबार 88 हजार 887 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन : केंद्र सरकार ने एनआरआई को टैक्स नियमों में बड़ी राहत

वित्त वर्ष 2015-16 में ग्रामोद्योगों के उत्पादों का उत्पादन 33 हजार 425 करोड़ रुपये था और यह उत्पादन वित्त वर्ष  2019-20 में 96 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी के साथ 65 हजार 393.40 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2015-16 में ग्रामोद्योगों के उत्पादों की बिक्री 40 हजार 385 करोड़ रुपये थी, जिसमें लगभग 110 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई और यह वित्त वर्ष  2019-20 में 84 हजार 675.39 करोड़ रुपये हो गया।

केवीआईसी के अध्यक्ष  विनय कुमार सक्सेना ने शनिवार को यहां कहा कि खादी उद्योग को पुनर्जीवित करने के सरकार के निरंतर प्रयासों और खादी को दैनिक जीवन की आवश्यकता के रूप में अपनाने के लिए, प्रधानमंत्री की अपील करने के परिणामस्वरूप केवीआईसी लगातार विकास कर रहा है। सक्सेना ने बताया कि खादी परिधानों के अलावा, ग्राम उद्योग उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला जैसे सौंदर्य प्रसाधन , साबुन और शैंपू ,आयुर्वेदिक दवाएं , शहद , तेल , चाय , अचार , पापड़, हैंड सैनिटाइजर , मिष्ठान्न ,खाद्य पदार्थ और चमड़े की वस्तुओं ने भी बड़ी संख्या में देश-विदेश के उपभोक्ताओं को आकर्षित किया है। इसके परिणामस्वरूप, पिछले पांच वर्षों में ग्रामोद्योग उत्पादों के उत्पादन और बिक्री में लगभग दोगुनी वृद्धि दर्ज की गई है।

पीपीई किट में खादी का इस्तेमाल

उन्होंने  कहा कि  खादी इंडिया ने खादी का इस्तेमाल करते हुए पीपीई किट तैयार की है,  जो अभी परीक्षण के दौर पर है और इसकी मंजूरी की प्रक्रिया चल रही है। आयोग ने अभी तक  खादी किट  बाजार में जारी नहीं की है। खादी इंडिया ने कोरोना  महामारी के खिलाफ संघर्ष में योगदान के लिए माास्क का निमार्ण किया है। यह पूरी तरह से सुरक्षित है और इनको बनाने में हाथ से बुने कपड़े का इस्तेमाल किया जाता है । केवीआईसी ने विभिन्न राज्य सरकारों, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों जैसे एयर इंडिया , आईओसी , ओएनजीसी, आरईसी और अन्य, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों , भारतीय रेल और स्वास्थ्य मंत्रालय को अपने उत्पाद बेचे हैं। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े