Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Kama Holdings Ltd will give 4 share as a bonus stock record date on 17 october

हर शेयर पर 4 शेयर बोनस देने जा रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट 17 अक्टूबर को

कामा होल्डिंग्स ने इस साल अबतक 2 बार डिविडेंड दिया है। कंपनी Ex-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर 21 मार्च को ट्रेड की थी। तब कंपनी ने 84 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से योग्य निवेशकों को डिविडेंड दिया था।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 8 Oct 2023 11:27 AM
पर्सनल लोन

कामा होल्डिंग अपने दमदार डिविडेंड (Dividend Stock) के लिए जानी जाती है। लेकिन इस बार कंपनी ने बोनस शेयर का ही ऐलान कर दिया है। कामा होल्डिंग्स (Kama Holdings Ltd) की तरफ से दी जानकारी में कहा गया है कि 1 शेयर पर 4 शेयर बोनस के तौर पर दिए जाएंगे। इस बोनस इश्यू के लिए 17 अक्टूबर की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया गया है। यानी जिस किसी निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में इस दिन रहेगा उन्हें 1 शेयर पर 4 बोनस शेयर दिए जाएंगे। 

82 रुपये का डिविडेंड दे चुकी है कंपनी 

कामा होल्डिंग्स ने इस साल अबतक 2 बार डिविडेंड दिया है। पहली बार कंपनी एक्स-डिविडेंड स्टॉक के तौर पर 21 मार्च को ट्रेड की थी। तब कंपनी ने 84 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से योग्य निवेशकों को डिविडेंड दिया था। वहीं, बीते अगस्त के महीने में कामा होल्डिंग्स ने हर शेयर पर 82 रुपये का डिविडेंड दिया था। कंपनी 2022 में बायबैक भी कर चुकी है। 

शेयर बाजार निवेशकों के लिए कैसा रहा 6 महीना? 

शुक्रवार को कामा होल्डिंग्स के शेयर 2.96 प्रतिशत की तेजी के साथ 15,908.30 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था। बीते 6 महीने के दौरान कामा होल्डिंग्स के शेयरों की कीमतों में 30 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। बीते 5 साल में इस बोनस स्टॉक ने 200 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न पोजीशनल निवेशकों को दिया है। 

 बजट 2024 जानेंHindi News  ,  Business News की लेटेस्ट खबरें, इनकम टैक्स स्लैब Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें