Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Kalyan jewellers india q3 PAT rises 10 percent to 148 crore rs stock ipo launch in 2021 detail - Business News India

₹87 था इस IPO का प्राइस, अब ₹115 के पार शेयर भाव, तिमाही नतीजों ने किया गदगद

वर्तमान में कल्याण ज्वेलर का शेयर भाव 117.85 रुपये है। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 1.75% गिर चुका है। शेयर के भाव ने 29 दिसंबर को 134 रुपये के स्तर को टच किया था, जो 52 वीक हाई है।

Deepak Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 7 Feb 2023 05:04 PM
हमें फॉलो करें

साल 2021 में आभूषण कंपनी कल्याण ज्वेलर्स इंडिया का आईपीओ लॉन्च हुआ था। इस आईपीओ के जरिए कंपनी की शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई थी। अब कंपनी का शेयर भाव 115 रुपये से ज्यादा पर कारोबार कर रहा है। बता दें कि कंपनी को दिसंबर तिमाही में बंपर मुनाफा हुआ है। 

कंपनी का मुनाफा: दिसंबर तिमाही में मुनाफा 10.34 प्रतिशत बढ़कर 148.43 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। कंपनी ने पिछले वित्त वर्ष 2021-22 की तीसरी में 134.52 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। इस अवधि में कंपनी की आय 13.06 प्रतिशत बढ़कर 3884 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले समान तिमाही में यह 3435 करोड़ रुपये थी। हाल ही में कंपनी ने कैलेंडर वर्ष 2023 में 52 शोरूम खोलने की अपनी योजना की घोषणा की है।      

शेयर का हाल: वर्तमान में कल्याण ज्वेलर का शेयर भाव 117.85 रुपये है। एक दिन पहले के मुकाबले शेयर 1.75% गिर चुका है। शेयर के भाव ने 29 दिसंबर को 134 रुपये के स्तर को टच किया था, जो 52 वीक हाई है। वहीं, 52 वीक लो प्राइस 55 रुपये है।

बता दें कि साल 2021 के मार्च महीने में कल्याण ज्वेलर्स का आईपीओ आया था। इस आईपीओ के जरिए कंपनी की 1175 करोड़ रुपये जुटाने की योजना थी। आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 86-87 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। 2012 के बाद ऐसा पहली बार था, जब शेयर बाजार में कोई ज्वेलरी कंपनी लिस्ट हुई थी।

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें