Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Kalyan Jewelers IPO investment opportunity from today know how much is the price band

कल्याण ज्वेलर्स के आईपीओ में आज से निवेश का मौका, जानें कितना है प्राइस बैंड

कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ निवेश के लिए आज 16 मार्च से निवेश के लिए खुल गया है। आईपीओ के लिए  86- 87 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी का 1,175 करोड़ रुपये का...

Sheetal Tanwar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली Tue, 16 March 2021 02:18 PM
हमें फॉलो करें

कल्याण ज्वैलर्स इंडिया लिमिटेड का आईपीओ निवेश के लिए आज 16 मार्च से निवेश के लिए खुल गया है। आईपीओ के लिए  86- 87 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी का 1,175 करोड़ रुपये का आईपीओ है। आईपीओ तीन दिन तक खुला रहेगा और एंकर निवेशकों के लिए बोली 15 मार्च को खुल चुकी है। 

आईपीओ के तहत बिक्री पेशकश में कल्याण ज्वैलर्स के प्रवर्तक टी.एस. कल्याणरमन अपने हिस्से के 125 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे वहीं, वारबर्ग पिंकस की सहयोगी कंपनी हाईडेल इन्वेस्टमेंट लिमिटेड बिक्री पेशकश के जरिए 250 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेगी। आईपीओ से मिलने वाले राशि का इस्तेमाल कंपनी की कार्यशील पूंजी और सामान्य कंपनी खर्चों के लिये किया जायेगा। कंपनी के जून 2020 के अंत तक देश के 21 राज्यों और संघ शासित प्रदेशों में 107 शोरूम थे। इसके अलावा पश्चिम एशिया में भी कंनी के 30 शो-रूम हैं।

 

 जानें Hindi News , Business News की लेटेस्ट खबरें, Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।

ऐप पर पढ़ें